Evtric Ride Electric Scooter Indian Market में Electric Scooter की बढ़ती मांग ने कई नई कंपनियों को आगे बढ़ने और Market में अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है। ऐसी ही एक Company है Evtric, जिसने कुछ ही स्कूटरों के दम पर Electric टू-व्हीलर मार्केट में अच्छी खासी पहचान बना ली है।
वैसे तो Company अब तक भारत में कई Electric Scooter पेश कर चुकी है, लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं Evtric Ride Electric Scooter के बारे में, जो किफायती Price में शानदार Features और लंबी रेंज के साथ आता है। ऐसे में यह Electric Scooter Customer के लिए काफी अच्छी डील साबित हो सकती है। तो आइए जानते हैं एवट्रिक राइड Electric Scooter के बारे में –
Evtric Ride Electric Scooter Features
Features की बात करें तो Evtric Ride Electric Scooter में कई दमदार और बेहतरीन Features देखने को मिल सकते हैं। इसमें आपको ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर डुअल डिस्क Break मिलता है। इसके साथ ही यह Scooter कई अन्य बेहतरीन Features से भी लैस है।
Evtric Ride Electric Scooter Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो एवट्रिक राइड Electric Scooter को बेहद शक्तिशाली Battery पैक से लैस किया गया है, जो इस Scooter को एक बार Charge करने पर 140 KM तक की दूरी तय करने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही इस Scooter की टॉप स्पीड 25 KM प्रति घंटा है।
आपको बता दें कि इस Electric Scooter को Charge होने में केवल 2 घंटे का समय लगता है, जो कि एक ऐसी सुविधा है जो Customer को काफी खुश करती है।
Evtric Ride Electric Scooter Price
Price की बात करें तो Evtric Ride Electric Scooter को Company ने महज 86,800 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price पर उपलब्ध कराया है। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों के लिए भी यह Scooter काफी अच्छा Option साबित हो सकता है।
Read More>
- Holi पर Honda बवाल मचाने को ला रही, Honda CD110 Dream Deluxe 2024 कड़क फीचर्स के साथ कंटाप माइलेज
- 71 kmpl के कंटाप माइलेज के साथ कड़क फीचर्स वाली, TVS Raider 125 देखे Price
- इस होली पर Maruti के इन लग्जरी Car’s पर पुरे 62 हजार तक का छुट जल्दी करे देखे डिटेल्स
- Honda City खरीदने का सही मौका, इस धाकड़ ऑफर में पुरे, 1 लाख 20 हजार का झपाक छुट जल्दी करे