Honda Dex Bike
उभरे हुए खतरनाक साइलेंसर को देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा क्योंकि ऐसे खतरनाक साइलेंसर वाला बाइक अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पिछले 5 से 10 सालों में ऑटो मोबाइल के इंडस्ट्री में काफी बड़ा बदलाव हुआ है खास करके टू व्हीलर बाइक अब इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट हो चुकी है और ऐसे खतरनाक – खतरनाक मॉडल लॉन्च हो रही है कि जिसे देखने के बाद हर कोई दंग हो जा रहा है।
Honda एक ऐसी पुरानी कंपनी है जिन्होंने पूरे इंडिया में अपने बाइक को सील किया है उनकी परफॉर्मेंस देखकर हर कोई उनकी बाइक को खरीदना चाह रहा है सन 2024 में होंडा ने अपने नए मॉडल होंडा डैक्स को यूरोपियन ऑटो मार्केट कंपनी में लॉन्च किया है। इसके बारे मे खुफिया एजेंसी के माध्यम से हमको पता चली है और हम आपको इसकी खबर विस्तार में बताने जा रहे हैं। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी जाकर जानकारी मिल पाएगी।
Honda Dex Bike मे मिलने वाले धाकड़ फीचर्स की जानकारी
Honda Dex Bike के हाई परफॉर्मिंग बाइक के बारे में बात करें तो होंडा कंपनी ने अभी इस बाइक को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है जो यूरोप में काफी तेजी से धूम मचा रही है भारतीय बाजार में इस लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जैसे ही भारतीय बाजार में से लांच कर दिया जाएगा इसके सारे फीचर्स को बता देंगे लेकिन हम आपको इसकी डिजाइन और वजन की जानकारी बता सकते हैं।
इसमें काफी यूनिक तरीक के डिजाइन बॉडी फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और काफी अट्रैक्टिव कलर का भी इस्तेमाल किया गया है इस बाइक की कुल वजन 107 किलोग्राम है और इसमें अलयाल व्हील का इस्तेमाल किया गया है। आगे की तरफ हेडलाइट और स्पीडोमीटर को लगाया गया है। बाइक में सबसे यूनिक किया है कि इस बाइक के साइलेंसर को नॉर्मल बाइक की तरह नहीं रखा गया है।
Honda Dex Bike के साइलेंसर को ऊपर की तरफ उठा करके बनाया गया है जो देखने में काफी यूनिक लगता है और यही कारण है कि लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं हालांकि लोगों को लगेगा कि इसकी साइलेंसर से पर जल जाएंगे लेकिन इसके सेफ्टी के लिए भी बहुत कुछ लगाया गया है।
Honda Dex Bike मे मिलने वाले इंजन और ट्रांसमिशन पावर की जानकारी
Honda Dex Bike के इंजन की बात करें तो इसमें मॉडल जैसे दिखने वाले बाइक में 124 सीसी का इंजन लगाया गया है यह इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाली मोटर से बनाया गया है जो 9.25 bhp की पावर और 10.8 एमएम की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक में काफी धाकड़ ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है फ्रंट में इसमें 220 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है। और इसमें अल्युमिनियम विल 190 mm रियर डिस्क लगाया गया है।
Honda Dex Bike की कीमत
Honda Dex Bike के कीमत की बात करें तो इस बाइक को अभी इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया गया है वहां पर इसकी कीमत यूके के करेंसी के अनुसार बेचा जा जो भारतीय रूपों में तकरीबन 3.93 लख रुपए की कीमत होती है।
इसे भी पढ़े :- Benling Falcon सबसे सस्ती EMI वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी, मात्र 1500 घर लें जाये