Jeep Wrangler SUV Facelift – Jeep कम्पनी ने अपनी रेंगलर SUV Facelift को ग्लोबल मार्केट मे पहले ही Launch कर दिया है जिसे काफी सारे फिचर्स से अपडेटेड किया गया है इसका डिजाईन काफी अच्छा दिया गया है और Front मे पूरी ब्लेक ग्रिल दी गयी है इसमे कई सारे अलॉय व्हील्स के आपश्न दिये गए है तो मल्टी रूफ आपश्न भी इसको खास बनाते है।
Jeep Wrangler SUV Facelift Features
Engine – बता दें कि इस Jeep Wrangler SUV Facelift मे कम्पनी कि तरफ से 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जिसकी मदद से 270hp की पावर और 400NM का पीक टॉर्क जनरेट होगा। इस इंजन को कई सारे हाई टेक फिचर्स से लैस किया जाने वाला है। जिसके बाद यह इंजन इस तरह का भारत मे एक मात्र इंजन होने की उम्मीद है।
Specifications – Jeep Wrangler SUV Facelift मे कई सारे धांसू फिचर्स दिये गए है जिनमे 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो काफी अच्छा है वहीं इसमे USB ट्रेल्स ऑफ रोड गाईड्स, 62 पोपुलर ऑफ़रोड ट्रेल्स आदि दिये गए है। इसमे मल्टी रूफ ऑप्शन भी दिये गए है।
इसमे एडजस्टेबल Front सीट्स, Android Auto, Apple Car Play, सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर आदि भी दिये गए है।
Jeep Wrangler SUV Facelift Price & Launch Date In India
अगर आप भी Jeep कम्पनी की आने वाले लेटेस्ट Wrangler Facelift के दीवाने है तो अब चिंता न करे क्योंकि यह 22 अप्रेल को भारत मे भी Launch होने जा रही है जिसको दो वेरीयंट रुबिकॉन और अनलिमिटेड मे लाया जा रहा है।
इन वेरीयंट की शुरुआती क़ीमत 66.65 लाख रुपये और 62.65 लाख रुपये तय की गयी है। साथ ही भारत मे इसका मुकाबला सीधे तौर पर Land Rover कम्पनी की डिफेंडर से होने वाला है।
ALSO READ – इस कड़क फिचर्स वाली गाड़ी पर मिल रहा 1.10 लाख रुपये का धांसू Discount, लपक लो!