Kawasaki Ninja 500
लंबे Time के बाद अब अप्रिलिया आरएस 457 Bike से लगेगा कि Market में इससे भी दमदार Bike है। लंबे Time के बाद अब जापानी निर्माता कावासाकी ने अपने सोशल Mediaके जरिए बिल्कुल नई Kawasaki Ninja 500 की झलक दिखाई है और घोषणा की है कि कैमल (अप्रिलिया आरएस 457) पहाड़ (निंजा 500) से नीचे आने में अधिक सक्षम होगी। अब Time नहीं है और बहुत जल्द यह Bike India में एंट्री करने वाली है, आइए जानते हैं इस Report में पूरी News और इस Bike में आने वाले सभी Features के बारे में।
Kawasaki Ninja 500 Bike Launch Date
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Company ने Kawasaki Ninja 500 Bike को EICMA 2024 में शोकेस किया था, जिसके बाद अब इसे अमेरिका और यूरोप के बाजारों में Launch किया गया है। फिलहाल Company की प्लानिंग इस तरह से चल रही है कि Kawasaki Ninja 500 Bike को India में पहले से ही बिक रही Kawasaki Ninja 400 को रिप्लेस करके Market में उतारा जाएगा। हालांकि, Company ने अभी तक इस बात का खुलकर खुलासा नहीं किया है कि यह Bike India में किस तारीख को Launch की जाएगी। हमारा मानना है कि Company इस Bike को एक से दो महीने के अंतराल में Market में उतार देगी।
Kawasaki Ninja 500 Bike Design & Features
जाहिर है Kawasaki Ninja 500 Bike सुपरस्पोर्ट डिजाइन में आएगी और इसका लुक काफी आक्रामक रखा गया है। इसमें आपको स्प्लिट हेडलाइट सेटअप के साथ ट्विन स्पॉइलर और छोटी विंडस्क्रीन देखने को मिलेगी।

इसके पावरट्रेन की बात करें तो इसमें आपको 451 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन Engine देखने को मिलेगा जो 45.4 PS की मैक्सिमम पावर और 42.6 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगा। यह Bike 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डिस्क Break मिलेगा और पीछे आपको डुअल चैनल एबीएस के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ डिस्क Break मिलेगा।
Kawasaki Ninja 500 Bike Price
Media Reports की मानें तो Kawasaki Ninja 500 Bike India में 5.4 से 5.6 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर Launch की जाएगी। इस Bike का सीधा मुकाबला अप्रिलिया RS 457, यामाहा R3 और KTM RC 390 जैसी Bikes से होगा।
इसे भी पढ़े:
Honda की Activa नये अवतार में दबदबा बना को तयार, देखे लांच डेट
पेश हुआ अपडेटेड Honda Shine नये Avatar में धासु फीचर्स के साथ Hero को देगा टकर