Royal Enfield: अब 150cc मे लॉन्च करने जा रही है Royal Enfield Bullet 150cc बाकी सारी कंपनी खतरे मे

3 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Royal Enfield भारत मे शुरू से ही अपने भारी बाइक को लॉन्च करते आ रहा है इसका 350cc सेगमेंट का बाइक मार्केट मे काफी ज्यादा सेल होने वाला बाइक है इस बाइक मे काफी ही मजबूत इंजन लगाया गया है।

150cc सेगमेंट के काफी बाइक मार्केट मे उपलब्द है जिनकी काफी डिमांड है इसीलिए Royal Enfield ने भी आपना Bullet 150cc सेगमेंट मे लॉन्च कर दिया है पहले से और भी ताकतवर रहेगी इस बाइक मे रेट्रो क्लासिक सिंगल-सिलेंडर बीएस 6 कंप्लायंट इंजन द्वारा संचालित होगा जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस होगा। आगे हम आपको बताने वाले है Royal Enfield Bullet 150cc की कीमत, स्पेक्स, माइलेज, टॉप स्पीड की संपूर्ण जानकारी।

Royal Enfield Bullet 150cc की प्रमुख विशेषताऐं

इस बाइक मे रेट्रो क्लासिक डिज़ाइन के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक ईंधन इंजेक्शन प्रणाली का उपयोग किया गया है बाइक मे सिंगल-चैनल एबीएस ,फ्रंट डिस्क ब्रेक, मेटेलिक व्हील्स, ट्यूबलेस टायर के साथ आता है

Royal Enfield Bullet 150cc सिंगल डाउनट्यूब फ़्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स,ट्विन रियर, शॉक अवशोषक,गैस चार्ज्ड रियर शॉक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ यह बाइक 150cc सेगमेंट मे आने वाला बेस्ट बाइक बन सकता है।

Royal Enfield Bullet 150cc का इंजन


Royal Enfield कि तरफ से आने वाला 150cc का इंजन ईंधन आपूर्ति के लिए फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम का उपयोग किया गया साथ ही इस बाइक मे 5-स्पीड गियरबॉक्स भी
जोड़ा जाएगा। Royal Enfield Bullet 150cc लगभग 13 HP की अधिकतम पावर और लगभग 18 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर पायेगी।

Royal Enfield Bullet 150cc कीमत

अभी तक कंपनी की प्राइज का आयेलान नही किया है फिर भी यह अनुमान लगाया जा सकता हैं की इसकी कीमत 1,05,000 (एक्स शोरूम) रुपए होने की उमीद की जा रही हैं।

Royal Enfield Bullet 150cc माइलेज, टॉप स्पीड, डिजाइन


इस बाइक मे 13HP की अधिकतम पावर जो 18 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट कर सकती है जिसके कारण 45किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज दे पायेगी इसके अलावा इस बाइक मे 13.5 लीटर की टंकी दी गई है। बात करे इसकी टॉप स्पीड की तो यह बाइक 100km प्रति लीटर की रफ्तार से चल सकती है।


इस बाइक के फ्रंट मे ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अवशोषक,35 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स इसके अलावा बाइक के फ्रंट और रियर मे 17इंच के ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं । इस बाइक के फ्रंट मे एकल हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता हैं और रियर मे यांत्रिक ड्रम के ब्रेक मिल जाता है।

Share This Article
1 Comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज