Tata Punch EV Electric Four wheeler
इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट के बारे में बात करो तो टाटा की गाड़ियां सबसे नंबर वन पर आती है और यह, अपने नए सेगमेंट वाली इलेक्ट्रिक फेवरेट गाड़ी को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जल्दी ही लॉन्च करने जा रही है यह लांच होने से पहले यह गाड़ी लोगों को पसंद आने लगी और इसकी एडवांस बुकिंग होने लगी इस गाड़ी को 21000 रुपए की टोकन राशि के साथ कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आज ही आप बुक कर सकते हैं चलिए इसके सभी फीचर्स की जानकारी हम आपको बताते हैं।
Tata Punch EV एडवांस फीचर्स की जानकारी के बारे में
Tata Punch EV के एडवांस फीचर के बारे में बात करें तो यह गाड़ी काफी डिमांड वाली गाड़ी होने वाली है जिसमें कंपनी ऑल इलेक्ट्रिक माइक्रो सव को पेश करने वाली है।
टाटा की इन गाड़ियों में काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं और इन्हें कुछ अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जो कुछ इस प्रकार होगी Smar, SmartbQ +,Adventure, Empowered, Empowered + इन सभी वेरिएंट को जल्दी ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Tata Punch EV के पावरफुल बैटरी की जानकारी
के पावरफुल बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट की बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 25 किलोवाट की बैट्री पैक होगी और यह सबसे लंबी रेंज देगी इसमें सबसे बड़ी पैक 35 किलोवाट की हो सकती है और यह पहली ऐसी चार्ज के साथ 3.3 किलोवाट के साथ चार्ज करेगी और बड़ी चार्जिंग के साथ 7.02 किलोवाट की एक चार्जिंग के साथ चार्ज करके जिससे फास्ट चार्जिंग की वजह से यह गाड़ी जल्दी चल जाएगी और यह लंबी रीडिंग तकरीबन 400 किलोमीटर के आसपास देने की सामर्थ शक्ति है।
टाटा के इन गाड़ियों के अफॉर्डेबल कीमत की जानकारी
Tata Punch EV इन गाड़ियों की कीमत की बात करें तो बेस्ट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10 लाख ₹50000 से होगी और इसकी बड़ी मॉडल की कीमत की बात करें तो 13,50000 की एक्स शोरूम प्राइस पर मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
इसे भी पढ़ें :-
- 4th Gen Kia Carnival को रैपचिक फिचर्स से लांच होने के पहले ही बड़ी लाखों में डिमांड, जानिए कीमत कितनी हो सकती है…?
- Royal Enfield की बैंड बजाने के लिए Hero Cruiser ने मार्केट में मारी धाकड़ एंट्री, रापचिक फिचर्स के साथ ,कीमत में भी होगी भरी छूट..!
- लीजिए भारतीय बाजार में बन ठन के आकर्षण लुक में लॉन्च हो नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी,जो Punch की बोलती बंद कर देगी..!