Volkswagen Taigun Discount – भारत मे कई सारी कम्पनियों की SUV मिल रही है ऐसे मे Mid Size की SUV की डिमांड भी काफी हो रही है और ऐसी ही एक दमदार Mid Size SUV वोक्सवेगन कम्पनी की भी है जिसका नाम Taigun है
आपको खुशी होगी कि कम्पनी ने अपनी इस दमदार Car भारी छुट दे रखी है जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने अपनी Taigun SUV पर 1.10 लाख रुपये का ऑफर निकाला है।

Volkswagen Taigun Features
Engine & Performance – आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने इसमे दो इंजन वेरीयंट पेश किये है पहला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसको दिया गया है यह क्रमशः 115bhp की मेक्सिमम पावर और 175NM का पीक टॉर्क और वहीं दूसरा 150bhp की मेक्सिमम पावर और 250NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Specifications – जानकारी के लिए आपको बताते चले कि कम्पनी ने अपनी इस Taigun SUV मे कमाल के फिचर्स दिये है। इस Car मे 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और apple Car play, Android Auto Play आदि जैसे शानदार फिचर्स दिये गए है।
Volkswagen Taigun Discount Price
अगर बात करे इस Volkswagen Taigun मिड SUV की क़ीमत के बारे मे तो इसकी शुरुआती क़ीमत 11.70 लाख एक्स शोरूम है जिसका Top मॉडल 20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाता है।
आपको बता दें कि MT वेरीयंट पर 70,000 रुपये की छुट मिल रही है वहीं 1.5 लीटर DCT वेरीयंट पर 75,000 रुपये और 1.5 लीटर DCT एडेड फिचर्स पर 1,05,000 रुपये की भारी छुट मिल रही है।
ALSO READ – इस कंटाप फिचर्स से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा बंपर 20,000 रुपये तक का भारी भरकम Discount, मौका लपक लो!