भारत की बाइक Bajaj Dominar 400 विदेशो में मचा रही है धमाल, कीमत करोड़ों में।

24/10/2023

By - Pawan Sharma

Image Source :- Social Media

भारत में कई सारी Bike निर्माता कंपनियां है। जो अलग अलग प्रकार की बाइक का निर्माण करती है। और भारत में बड़े लेवल पर बेचती है। लेकिन अब भारत की Bike विदेशो में भी बेची जा रही है।

Source-Social Media

बजाज ऑटो कंपनी ने एक ऐसी बाइक का निर्माण किया है जिसका नाम डोमिनार 400 और उसके दूसरे वेरिएंट का नाम डोमिनार 250 है।

Source-Social Media

बजाज कंपनी की यह बाइक भारत में तो बची ही जा रही है लेकिन भारत के बाद दूसरे देशों में जैसे मलेशिया में भी इसे बेचा जा रहा है जिससे भारत में विदेशी पैसे आ रहे हैं और भारत का विकास होगा।

Source-Social Media

Bajaj Dominar 400 में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं इसीलिए इन्हें दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में काफी तेजी से खरीदा जा रहा है।

Source-Social Media

इस बाइक में आपको 337 सीसी की सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल इंजन दी गई है। यह इंजन 86 हजार 50 RPM और 39 BHP 35 NM की पिक टार्क जनरेट करती है।

Bajaj Dominar 400 के ईंजन

Source-Social Media

Bajaj Dominar 400 में आपको तीन बेहतरीन कलर देखने को मिलते हैं जिनमें से सबसे बेहतरीन कलर सवाना ग्रीन और चारकोल ब्लैक शामिल है। तीसरे नंबर पर लाल और काले रंग को शामिल किया गया है।

Bajaj Dominar 400 के कलर ऑप्शन

Source-Social Media

Bajaj Dominar 400 की शुरुआती कीमत की बात करें तो भारत में इसे 2.90 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है जबकि विदेशों में इसे 15797 रिंगिट में बेचा जा रहा है।

Bajaj Dominar 400 की कीमत

Source-Social Media