लॉन्च हो गई इंटरनेट वाली SUV, फीचर्स की गिनती करते थक जाओगे
Source : Social Media
– एमजी मोटर्स ने नई दिल्ली में अपडेटेड एस्टर एसयूवी को लॉन्च किया है.
Image Source :- Social Media
– 2024 में यह आईएमजी एस्टर भारतीय मार्केट में 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Image Source :- Social Media
कंपनी ने इसे 5 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है: स्प्रिंट (न्यू), शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो, और सेवी प्रो.
Image Source :- Social Media
– एमजी ने एस्टर एसयूवी के डिजाइन या तकनीकी में कोई अपडेट नहीं किया है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं.
Image Source :- Social Media
नई एस्टर एसयूवी iSMART 2.0 सिस्टम और 80 से अधिक कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आती है,
Image Source :- Social Media
– एमजी एस्टर के फीचर्स में हैं दो पेट्रोल इंजन विकल्प, जिनमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट शामिल हैं.
Image Source :- Social Media
Maruti Suzuki Arena अपने ग्राहकों के लिए 2024 की भारी छूट लेकर आ गई है जानिए पूरा डिटेल..!
Source : Social Media
अभी पढ़े