Karwa Chauth 2023 जाने इस वर्ष करवा चौथ व्रत करने का शुभ मुहूर्त
31 /10/2023
By - Pawan Sharma
Image Source :- Social Media
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत हर एक सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती है।
Source-Social Media
करवा चौथ का व्रत हर वर्ष कार्तिक महीने के चतुर्थ तिथि को आता है और इस साल नवंबर महीने में करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।
Source-Social Media
इस साल 2023 में कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार रात्रि 9:30 से शुरू हो जाएगी।
Source-Social Media
और 1 नवंबर रात्रि 9:19 तक रहेगी इसीलिए उदया तिथि के अनुसार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा।
Source-Social Media
एक बार करवा चौथ का व्रत शुरू करने से लेकर अपनी विवाह के 17 साल तक लगातार करना अनिवार्य माना जाता है।
Source-Social Media
जो भी सुहागन स्त्रियां इस निराजल व्रत को पुरी श्रद्धा और विश्वास से रखती है उनके पति की उम्र लंबी होती है और उनका ग्रहस्त जीवन अच्छा होता है।
Source-Social Media
अपने जनरेटर फीचर्स और कंटाप मॉडल में ऑटोमोबाइल सेक्टर में अकेले ही तबाही मचा रही है इसके फीचर्स दूसरे बाइक से हटकर है !
करवा चौथ शुभ मुहूर्त
Source-Social Media