मार्केट में आया नया Emobi Electric Scooty जो सबसे सस्ता और किफायती

31/10/2023

By - Pawan Sharma

Image Source :- Social Media

वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक बाइक की रेस में नई-नई कंपनियां सामने आ रही है जिसमें से इमोबी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी भी एक है।

image sorce: Google

इमोबी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा के साथ साझेदारी करके एक बेहतरीन डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है।

image sorce: Google

इमोबी कंपनी के मालिक का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर विश्व भर में नंबर वन डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।

image sorce: Google

ओरिया इलेक्ट्रिक स्कूटर अंतिम मिल डिलीवरी और बाइक टैक्सी सेगमेंट जैसे वाहनों के लिए सबसे बढ़िया वाहन माना जाएगा।

image sorce: Google

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 volt /41Ah की बैटरी लगाई गई है यह स्वाइपेबल बैटरी होने वाली है। इसे 1.2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

बैटरी क्षमता

Source-Social Media

एक बार इस एक्ट को स्कूटर को फुल चार्ज कर देने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 किलोमीटर तक लगातार चलती रहेगी। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

माइलेज

Source-Social Media

Emobi Electric Scooty की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस अभी तक बताई नहीं गई है फिर भी इसकी अनुमंता कीमत 90000 रुपए बताई जा रही है।

कीमत

Source-Social Media

दिवाली के सुनहरे ऑफर पर घर ले जाए नई Royal Enfield Hunter, सस्ते दाम में ज्यादा फीचर्स

Source : Social Media