Pulser NS250 करेगा KTM को चारो खाने चित्त,देखिए इसका खतरनाक लुक

03/11/2023

By - Pawan Sharma

Image Source :- Social Media

KTM को टॉप लेवल की रेसर SPORTS बाइक मानी जाती है जिसे खरीदने का सपना हर एक भारतीय युवा देखा है।

लेकिन अधिकतम महंगे दाम में बिकने के कारण KTM जैसी स्पोर्ट्स बाइक हर कोई नहीं खरीद पाता है।

लेकिन Pulser NS250 करेगा KTM को चारो खाने चित्त, क्योंकि इस बाइक में खतरनाक लुक के अलावा बेहतरीन क्वालिटी की इंजन भी लगाई गई है।

जिसके कारण Pulser NS250 एकदम से स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है और उसी की तरह तेज रफ्तार से चलती है।

Pulser NS250 मे मिलने वाले खतरनाक लुक सॉलिड इंजन और फीचर्स को देखकर ग्राहक इसकी तरफ खींचे चले आ रहे हैं।

Pulser NS250 स्पोर्ट्स बाइक बजाज पल्सर की एक नई वेरिएंट वाली बाइक है इसके इंजन में काफी बदलाव किए गए हैं और इसके मॉडल में भी कभी खतरनाक बदलाव किए गए हैं।

Pulser NS250 की कीमत KTM के अपेक्षा काफी कम है भारतीय बाजार में इसे 1.60 लाख रुपए से लेकर 1.70 लाख रुपए तक की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Royal Enfield सब्र की गाड़ी खतम हो गई Royal Enfield Himalayan 450 finally भारत मे लॉन्च हो गया जानिए क्या है नए फीचर

Source : Social Media