इस इलेक्ट्रिक कार में 1200km का रेंज मिलेगी वह भी 10 मिनट के फुल चार्ज में।

0511/2023

By - Pawan Sharma

Image Source :- Social Media

Toyota कंपनी ने एक ऐसी सॉलिड स्टेट बैटरी बनाई जो सिंगल चार्ज में चलेगी 1200 किलोमीटर की रेंज तक

image sorce: Google

दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां चलती है जिससे हर वर्ष ग्राहकों को अधिक भुगतान करना पड़ता है ।

image sorce: Google

उसी खर्च को रोकने के लिए जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी ने इसका निर्माण किया है।

image sorce: Google

Toyota कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि उसके आगामी लांच होने वाली गाड़ियों में ईवी सॉलिड स्टेट बैटरी लगी होगी।

image sorce: Google

इस सॉलिड स्टेट बैटरी को आप मात्र 10 मिनट के चार्जिंग में फुल चार्ज कर पाएंगे। जिससे आप 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएंगे।

image sorce: Google

सबसे पहले इस बैटरी का इस्तेमाल एलोन मस्क की इलेक्ट्रिक कार Tesla Model S में किया गया था।

image sorce: Google

एलोन मस्क की Tesla Model S कार मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज करके 321 किलोमीटर की दूरी तक चला सकते हैं।

image sorce: Google