TVS लॉन्च करने वाली 1.50लाख के अंदर अपना TVS Apache RTR160 4V को जानिए खाश अपडेट

2 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

TVS Apache RTR160 4V होगी सबसे सस्ती रेसिंग बाइक

जब भी कम कीमत मे बारी बाइक खरीदने की बात आती हैं तो सबसे पहले TVS का ही नाम आता है TVS ऐसी 2व्हीलर कंपनी है जिसने हमेसा से ही गरीबो के बारे मे सोच है इसका स्कूटर भी मार्केट मे लॉन्च होने के बाद काफी ज्यादा बिकने वाला बाइक भी बन गया उस स्कूटर को खासकर व्यापारी और बुजुर्ग लोग अधिक पसंद करते है।

TVS Apache के RTR मॉडल भी काफी ज्यादा सेल होने वाला बाइक है यह बाइक 160cc सेगमेंट मे आने वाले बाइको मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है 

TVS Apache RTR160 4V की कीमत

इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 1.17 लाख से शुरू होकर 1.30 लाख रुपए तक के बीच रहेगी। आगे पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसकी कीमत पहले से कम किया गया है।

TVS Apache RTR160 4V का इंजन

 TVS Apache RTR160 में 159.7cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 13.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट कर पायेगा। साथ ही इस बाइक मे 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

TVS Apache RTR160 का माइलेज

बाइक मे 159.7 cc का इंजन है जिसके कारण यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक मे 12लीटर की टंकी लगाई गई है जिसके कारण एक बार फूल टैंक करने और यह बाइक 540 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।

Share This Article
1 Comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज