TVS Apache RTR160 4V होगी सबसे सस्ती रेसिंग बाइक
जब भी कम कीमत मे बारी बाइक खरीदने की बात आती हैं तो सबसे पहले TVS का ही नाम आता है TVS ऐसी 2व्हीलर कंपनी है जिसने हमेसा से ही गरीबो के बारे मे सोच है इसका स्कूटर भी मार्केट मे लॉन्च होने के बाद काफी ज्यादा बिकने वाला बाइक भी बन गया उस स्कूटर को खासकर व्यापारी और बुजुर्ग लोग अधिक पसंद करते है।
TVS Apache के RTR मॉडल भी काफी ज्यादा सेल होने वाला बाइक है यह बाइक 160cc सेगमेंट मे आने वाले बाइको मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है
TVS Apache RTR160 4V की कीमत
इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइज 1.17 लाख से शुरू होकर 1.30 लाख रुपए तक के बीच रहेगी। आगे पीछे दोनों और डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसकी कीमत पहले से कम किया गया है।
TVS Apache RTR160 4V का इंजन
TVS Apache RTR160 में 159.7cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 13.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट कर पायेगा। साथ ही इस बाइक मे 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
TVS Apache RTR160 का माइलेज
बाइक मे 159.7 cc का इंजन है जिसके कारण यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक मे 12लीटर की टंकी लगाई गई है जिसके कारण एक बार फूल टैंक करने और यह बाइक 540 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है।