Yamaha XSR 155 Bike – अगर आप भी नई Bike लेने की सोच रहे है जो काफी दमदार हो और साथ ही आपके बजट मे भी फिट बैठती हो तो अब तलाश बंद कर दे क्योंकि Yamaha कम्पनी ने आप ही के लिए अपनी धांसू फिचर्स और कंटाप लुक वाली Bike ला दी है
जिसको देखकर आप दीवाने हो जाओगे। यह काफी दमदार इंजन के साथ आती है और 2024 मे यह Top बाईक्स मे जगह बनाने मे कामयाब हो सकती है।
यह Two Wheeler सेगमेंट मे धूम मचाने के लिए काफी है क्योंकि इसकी जो क़ीमत तय की गयी है उसके मुताबिक इसमे ज्यादा अच्छे फिचर्स, Milage, इंजन और डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है।
Yamaha XSR 155 Features
Engine & Performance – आपको जानकारी हो कि इस Yamaha XSR 155 Bike मे 155cc का काफी दमदार लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि 19.3PS की मेक्सिमम पावर और 14.7Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है यह काफी शानदार इंजन है जो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आता है। आपको बता दें कि यह इंजन की मदद से Riding काफी स्मूद बन जाती है।
वहीं इस इंजन से Milage की बात करे तो इसका Milage भी काफी जोरदार है इस इंजन का माईलेज 52kmpl तक जाता है यदि आप Highway पर Bike चलाते है तो वहीं यह शहर मे चलाने पर 48kmpl तक चला जाता है जो कि काफी ठीक है। इस इंजन मे 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।
Specifications – इस मस्क्युलर Bike मे Yamaha ने एक से बढ़कर एक शानदार फिचर्स दिये है जो काफी कमाल के है इसमे कम्पनी ने Stylish LED Headlamp, Comfortable Seet, टियर ड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, Dual Chanel ABS, आदि इस तरह के कई सारे फिचर्स दिये गए है। साथ ही आपको बता दें कि सेफ्टी के लिए इसमे शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
Yamaha XSR 155 Bike Price & Launch Date In India
आपको जानकर खुशी होगी की यह Bike आपके बजट के अंदर फिट बैठती है यानी कि अगर बात करे इसकी क़ीमत की तो यह आप मात्र 1.40 लाख रुपये मे किसी भी Yamaha शोरूम जाकर खरीद सकते है।
ALSO READ –मात्र 1 लाख रुपये मे अपना बना ले इस SUV को, जोरदार इंजन और बम्बाक फिचर्स से लैस है Toyota की ये SUV!