Yamaha R15S Bike – अगर आप भी एक ऐसी Bike की तलाश मे है या ऐसी Bike खरीदने की सोच रहे है जो चीते जैसी रफ्तार वाली हो और तगड़े फिचर्स से लैस हो तो अब चिंता ना करे क्योंकि यामाहा कम्पनी ने अपनी एक कमाल की Bike निकाली है जो कि शानदार Performance के साथ आती है, यह कई सारे अतरंगे फिचर्स धाकड़ इंजन से लैस की गयी है।
Yamaha R15S Bike Features
Engine – अगर इसके इंजन की बात करे तो इसका इंजन भी जोरदार है जो कि 155cc का इंजन होने वाला है यह इंजन काफी शानदार है आपको बता दें कि इसके इंजन से 18.6PS की मेक्सिमम् पावर और 14.1Nm की पीक टॉर्क जनरेट होती है।
साथ ही एक बात यह भी खास है कि यह पेट्रोल और डीजन दोनों ही इंजन विकल्पों मे उपलब्ध है जबकि इसके Milage की बात करे तो इसका Milage 40kmpl का बताया जा रहा है।
Specifications – दोस्तो Yamaha R15S काफी दमदार इंजन वाली Bike होने के साथ ही टका टक फिचर्स वाली Bike भी है जो काफी अच्छे फिचर्स से लैस है। यह Bike भारत 2 Color ऑपश्न मे मिलने वाली है।
आपको बता दें कि इस Bike मे ccbs6-2.0 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी Output काफी शानदार है वहीं दूसरी और इसमे अगले और पिछले हिस्से मे डिस्क ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके Fuel Tank की केपिसिटी 11 लीटर की बताई जा रही है। जबकि इसका वजन 142Kg है।
Yamaha R15S Bike Price In India
अब अगर बात करे Yamaha R15S Bike की क़ीमत के बारे मे, तो यह Bike एक मिड रेंज वाली सेगमेंट मे Launch की गयी है जिसके तहत इस Bike की क़ीमत 1.65 लाख रुपये बताई जा रही है जो कि इसकी एक्स शोरूम क़ीमत है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
ALSO READ – KTM की नींद हराम कर इस कम्पनी की आने वाली ये जोरदार Super Bike, लुक देखकर पसीज न जाओ तो कहना!