Tata Nano Electric – भारत मे Tata कम्पनी इलेक्ट्रिक मार्केट मे घुस चुकी है और ऐसे मे कम्पनी ने जल्द ही अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार को Launch करने का ऐलान कर दिया है जो कि Tata Nano Electric Car होने वाली है यह बहुत ही कम क़ीमत मे काफी दमदार रेंज और शानदार फिचर्स से लैस होने वाली है।
Tata Nano Electric Features
Battery & Performance – आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक Car मे 15.5kwh की दमदार Battery Pack दिया गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ आता है इस बैटरी Pack को BLDC तकनीक के जरिये मोटर से जोड़ा जायेगा
जबकि इसको चार्ज करने के लिए 3 चार्जिंग ऑपश्न दिये गए है वहीं इस EV को सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ही इसको 300km तक चलाया जा सकता है। साथ ही बता दें कि इसकी Top स्पीड 170km होने वाली है।
Specifications – Tata Nano Electric Car मे काफी दमदार फिचर्स दिये गए है वहीं इसमे 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Car Play, Android Auto Play, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, इंटरनेट Connectivity, EBD के साथ ABS सिस्टम आदि जैसी दमदार फिचर्स दिये गए है।
साथ ही इसमे पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग व्हील, Ac, रिमोट लॉकिंग जैसे कमाल के फिचर्स दिये गए है।
Tata Nano Electric Price In India
हालांकि हाल फिल्हाल कम्पनी की तरफ से इस EV की क़ीमत के बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस Tata Nana EV की क़ीमत 5 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।
ALSO READ – Punch को पंच मारने आ रही ये जोरदार फिचर्स और शानदार Milage वाले कार, क़ीमत देख लो खरीद लोग!