4th Gen Kia Carnival को रैपचिक फिचर्स से लांच होने के पहले ही बड़ी लाखों में डिमांड, जानिए कीमत कितनी हो सकती है…?

3 Min Read
4th Gen Kia Carnival launched with wrapchic features
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

4th Gen Kia Carnival

फोर्थ जनरेशन 2023 वाली यह मॉडल अपडेटेड वर्जन के साथ 2024 में भारत में लॉन्च हो सकती है जो कई सारे नए-नए फीचर्स और आकर्षित डिजाइन के साथ होगी भारतीय ग्राहकों के लिए यह गाड़ी एकदम नहीं होगी जिसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी शामिल होंगे इसमें टेस्ट मूल सामने आई है और उसे पता चला है कि यह बैक प्रोफाइल किया फैसिलिटी ev 9 से प्रभावित होकर बनाई गई है चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तृत रूप से बताते हैं।

दक्षिण कोरिया की यह गाड़ी करेगी भारत में खतरनाक एंट्री

4th Gen Kia Carnival दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी द्वारा बनाई गई एक फोर व्हीलर गाड़ी है जो पूरे विश्व भर में अपने परचम लहराने के साथ-साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में भी जल्द ही दस्तक देने वाली है यह फोर्थ जनरेशन वाली गाड़ी कई बार स्पाट किया जा चुका है। यह फोर्थ जनरेशन वाली गाड़ी टेस्ट के दौरान एक बेहतरीन झलक दिखाती हुई नजर आई है चलिए इसके लॉन्चिंग डेट के बारे में जानते।

2024 में मारेगी खतरनाक एंट्री

4th Gen Kia Carnival को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च करने का तिथि तय कर दिया गया है यह फेसलिफ्ट मॉडल काफी कामगार मॉडल होगी जो भारतीय गृह को खूब पसंद आएगी 16 जनवरी 2024 को इस भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा जो एक बेहतरीन मॉडल उबर करके सबके सामने आएगी यह फोर्थ जनरेशन वाली गाड़ी दूसरे मॉडल से प्रेरित होकर के बनाई गई है।

4th Gen Kia Carnival की क्या होगी कीमत

4th Gen Kia Carnival की कीमत की जानकारी अभी तक अपडेट नहीं की गई है जैसे ही इस गाड़ी को लांच कर दी जाएगी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया जाएगा इस गाड़ी की पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो 2.2 डीजल इंटर प्रदान करने वाली यह गाड़ी काफी बेहतरीन पावर जेनरेट करेगी इसमें 10.2 इंच की समतल डिस्प्ले देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:

Share This Article
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज