Bajaj CT 125X Price
भारत के सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो जो 125 सीसी की धाकड़ भाई को लॉन्च करके भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक अलग ही रुतबा जम रही है यह माइलेज की महारानी है जो 125 सीसी की धाकड़ इंजन के साथ अधिकतम माइलेज देने की क्षमता रखती है इसके आकर्षक लुक और डिजाइन की जानकारी के बारे में आप इस आर्टिकल में पूरा पढ़ सकते हैं देखी इसकी कीमत कितनी सस्ती हो गई है।
Bajaj CT 125X के पावरफुल इंजन की जानकारी के बारे में
Bajaj CT 125X की पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो, भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉन्च हुई है गाड़ी 124.4 सीसी की फोर स्ट्रोक इंजन के साथ लांच हुई है जो 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर जेनरेट करती है और एक अच्छी माइलेज देने की क्षमता रखती है इसको फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो काफी पावरफुल हो जाता है।
Bajaj CT 125X के आकर्षक डिजाइन और फीचर्स की जानकारी
Bajaj CT 125X क्या आकर्षक डिजाइन की बात करते इसमें हाइलोजन बल्ब और गोल्ड हेडलैंप लगाया गया है जो उसकी काफी अट्रैक्टिव बनता है इसमें रनिंग लैंप ट्रिप के साथ हेडलैंप को कर किया गया है और कई सारे हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल करके इस बाइक को मजबूत बनाया गया है इसमें सिंगल पीस सेट काफी लंबा है पीछे बैठने वाले के लिए काफी आरामदायक होगा।
वहीं पर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट टायर 80 /100 की है, और इसमें 17 इंच के आकार का पिछला टायर है इस टू व्हीलर गाड़ी में यूएसबी चार्जिंग पोर्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है और एक धाकड़ क्वालिटी की हॉर्न का भी इस्तेमाल किया गया है।
Bajaj CT 125X की कीमत की जानकारी
Bajaj CT 125X की कीमत की बात करें तो इसको ड्रम वेरिएंट और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ड्रम वेरिएंट वाले बाइक की कीमत 74016 रुपए रखी गई है अगर वहीं पर डिस्क ब्रेक वाली बाइक की बात करें तो 77216 रुपए रखी गई है यह दोनों भाई की एक्स शोरूम प्राइस बताई गई है इसकी ऑन रोड प्राइस अलग हो सकती है आप इसके बारे में अपने नजदीकी शोरूम से पता लगाएं।
इसे भी पढ़े:-