Bajaj Pulsar NS160
India में 160 CC सेगमेंट की Bikes को काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में Bajaj की NS160 Bike पूरे बाजार पर हावी है। लोगों के प्यार को देखते हुए Bike निर्माता ने अपनी Pulsar NS160 Bike में कुछ Update किए हैं और इसे नए Avtar में दोबारा Launch किया है, आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या Features जोड़े गए हैं और साथ ही जानिए इसमें कौन से पुराने Features हैं
Bajaj Pulsar NS160 New Update
Bajaj Pulsar NS160 के नए Update के बाद आपको इसमें दोबारा डिजाइन की हेडलाइट देखने को मिलेगी। जहां पहले आपको Bike में हैलोजन हेडलाइट्स देखने को मिल रही थीं, वहीं अब आपको इसमें LED हेडलाइट्स और DRLs देखने को मिलेंगे। इस स्टाइलिश Update के बाद अब यह Bike पहले से काफी अग्रेसिव लग रही है और इसका लुक भी काफी आकर्षक है।
इसके साथ ही इसमें आपको फुल Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा जो Smartphone कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें आपको स्पीड, फ्यूल लेवल, टाइम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे Features जरूर मिलेंगे। इसके साथ ही एक्सपेक्टेड Time अराइवल, रियल Time और एवरेज Mileage और Details टू एम्प्टी का Feature भी मिलेगा।
Smartphone कनेक्टिविटी जुड़ने से अब आपको कॉल और मैसेज अलर्ट,phone बैटरी सिग्नल लेवल phone पर ही मिल जाएगा। हालांकि, इसमें अभी टर्न बाय टर्न नेविगेशन का Feature नहीं दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS160 Price
Bajaj Pulsar NS160 के Update के बाद Price 3000 रुपये से 4000 रुपये तक बढ़ जाएगी। इसके साथ ही Bike की दिल्ली में एक्स-शोरूम Price अब 1,36,736 रुपये हो गई है। इस Bike के अंदर आपको 160 cc का Engine देखने को मिलता है जो 17.2 PS की मैक्सिमम पावर और 14.6 NM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इस Bike से आपको 52 Kmpl का Mileage आसानी से मिल जाता है।
Read More>
Honda की Activa नये अवतार में दबदबा बना को तयार, देखे लांच डेट
पेश हुआ अपडेटेड Honda Shine नये Avatar में धासु फीचर्स के साथ Hero को देगा टकर