Benelli Imperiale 400
Indian Market में Bullet Bike के प्रति लोगों की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। सभी कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी-अपनी बाइक्स Market में पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसे में अगर आप भी Bullet के दीवाने हैं तो आज हम आपको Bullet जैसी दिखने वाली एक धांसू Bike के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको दमदार Engine के साथ दमदार Engine का भी सपोर्ट मिलेगा।
इस Bike का नाम है- Benelli Imperiale 400, जो किसी भी एंगल से Bullet 350 से कम नहीं है। इस Bike में आपको कई दमदार Features देखने को मिलते हैं। साथ ही यह Bike बेहतरीन माइलेज भी देती है। तो आइये जानते हैं Benelli Imperiale 400 के Features और Price के बारे में –
Benelli Imperiale 400 Features
आपको बता दें कि Benelli Imperiale 400 में आपको कई दमदार और आधुनिक Features देखने को मिलते हैं। इस Bike में आपको Digital स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एलईडी डिस्प्ले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, Digital कंसोल, Digital इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। और Digital संकेतक.
Benelli Imperiale 400 Engine
आपकी Information के लिए बता दें कि Benelli Imperiale 400 में अनोखे 372 सीसी एयर कूल्ड Engine का इस्तेमाल किया गया है, जो 20 बीएचपी की Power पर 29 NM का पीक टॉर्क प्रदान करने की क्षमता रखता है। वहीं इसमें आपको 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
Benelli Imperiale 400 Mileage
आपको बता दें कि Benelli Imperiale 400 में करीब 35 km प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इस Bike की Top speed 220 km प्रति घंटा है।
Benelli Imperiale 400 Price
Price की बात करें तो Benelli Imperiale 400 को कंपनी ने 2.34 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price पर Market में पेश किया है। ऐसे में Bullet 350 के शौकीनों के लिए यह Bike काफी बेहतर Option साबित हो सकती है।
इसे भी पढे :
Hyundai Creta की हो रही टाबर तोर Sales एडवांस फीचर्स के साथ कडक माइलेज मिलती है
Ertiga का कबाड़ा बनाने आ गयी, New Mahindra Bolero Advance फीचर्स के साथ मिलेगा 7 सीटर
मारुती लवर्स हुए उदाश, 2024 Brezza New Price List देखे, नये कीमत देख दंग रह जायंगे
कड़क बैटरी लाइफ के साथ लांच होगा Royal Enfield Himalayan Electric दमदार AI फीचर्स के साथ धासु एंट्री
TVS की सांसे थम गयी, Honda के इस Advance फीचर्स के साथ कन्टाप लुक वाली बाइक देखे डिटेल्स