चींटी जैसे दिखने वाली यह गाड़ी रखती है, चीते की रफ्तार 400km की बेमिसाल रेंज के साथ कीमत भी बिल्कुल सस्ती

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Chery Little Ant

आपने वह किस्सा तो सुना ही होगा कि “देखन में छोटा लगे घाव करे गंभीर” ठीक उसी अनुसार यह कंपैक्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्केट में भौकाल मचा रही है। जो अंग्रेज सुविधाओं के साथ आपको देखने को मिलने वाली है। और यह पर्यावरण को भी एकदम शुद्ध रखती है। जिस प्रकार हमारे देश में बीमारियां और महंगाई बढ़ रही है हमें एक सस्ती गाड़ी और पर्यावरण को शुद्ध रखने वाली गाड़ी की आवश्यकता है। इसीलिए एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हम आपको सबसे छोटी और सबसे तेज चलने वाली गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं।

Chery Little Ant होगी सबसे झक्कास मॉडल

Chery Little Ant काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उपलब्ध होने वाली है। इसके फीचर्स डिजाइनिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकर के आप भी हैरान रह जाएंगे भविष्य में आने वाले, यह गाड़ी हमें अधिकतम सुविधा देने वाली है और हमारे पर्यावरण को एकदम शुद्ध और ताजा रखने वाली है। यह इलेक्ट्रिक मॉडल बढ़िया जी डिजाइनिंग के साथ एलइडी हेडलैंप और 14 इंच की आलय व्हील के साथ आती है।

इसे भी पढ़े:- नए रंग रूप और एडवांस फीचर्स के साथ Yamaha का Electric होगा एकदम गरीबों की बजट में, यहां देखिए इसके सस्ते EMI प्लान

Chery Little Ant के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी

Chery Little Ant के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो यह मॉडल काफी अच्छी स्पेसिफिकेशन और तगड़ी रेंज के साथ मार्केट में उपलब्ध होती है। इसमें कंपनी 35 किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल करती है। जिससे यह मॉडल 41 हॉर्स पावर पर 150 NM की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। और मात्र 10 सेकंड में शुरू से लेकर 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।

इसे भी पढ़े:-Mercedes का यह कार मार्केट में हो गई लॉन्च दमदार फीचर और कीमत देखे

Chery Little Ant के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

Chery Little Ant के फीचर्स के बारे में सबसे पहले हम आपको बताया कि क्योंकि कोई भी गाड़ी खरीदना है तो उसके सभी फीचर्स जानने के बाद ही खरीदना है।Chery Little Ant एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री का कैमरा सिस्टम मिलता है। और यह एक वायरलेस चार्जिंग सुविधा के साथ उपलब्ध होती है।

इसे भी पढ़े:-दीवाना करने वाली Bajaj Chetak स्कूटर CNG में आ रही है मार्केट में मचाएगी तहलका! जाने कीमत

Chery Little Ant के सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करो तो इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। और इसमें सिक्स एयर बैग मिलता है इन सभी के अलावा इसमें कई सारी सुविधाएं मौजूद कराई जाती हैं।

Chery Little Ant की कीमत

Chery Little Ant की कीमत की बात कर तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 8 लाख 92 हजार एक्स शोरूम प्राइस है। और यह गाड़ी 300 से 400 किलोमीटर की लंबी रेंज देने की क्षमता रखती है।

इसे भी पढ़े:-

  1. दमदार Yamaha MT-15 V2 को सिर्फ 18 हजार रुपये में खरीदें, भरपूर फीचर्स
  2. Honda अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ग्राहकों का दिल जीतने के लिए, 250km रेंज के साथ मार्केट में दे रहा है दस्तक
  3. Hero का गाड़ी भारत के अब हर घर में होगा मात्र ₹20000 की कीमत पर डेसिंग लुक के साथ, यह मॉडल देती है 70 की माइलेज
  4. सिर्फ 3 lakh की कीमत पर उपलब्ध हुई Maruti की यह धाकड़ मॉडल, देती है 33 kmpl की बेहतरीन माइलेज

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज