भारतीय मार्केट में एकदम धाकड़ माइलेज के साथ, सिर्फ 11 लाख की कीमत में Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कर हुई लॉन्च

3 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Citroen eC3 Electric Car

आजकल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है मार्केट में आपको जितना डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां नहीं दिखेगा उससे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे तो आज को हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट में अपनी दस्तक दे चुकी है एक शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त रेंज के साथ चलिए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी जानते हैं।

Citroen eC3 Electric Car देती है 392 km की रेंज

इस इलेक्ट्रिक फील्ड गाड़ी की बात करें तो इसमें 29.6 किलोवाट की कैपेसिटी वाली इलेक्ट्रिक बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक सिंगल चार्ज में 392 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी फेमस गाड़ियों में से एक है अभी इस मार्केट में लांच हुई तकरीबन 6 से 7 महीने हुए हैं और यह एक यूनिक गाड़ी बन चुकी है इसकी जानकारी आपको अपने नजदीकी शोरूम से पता हो जाएगी।

Citroen eC3 Electric Car मात्र 45 मिनट में होती है 80% चार्ज

Citroen eC3 Electric Car सिर्फ 45 मिनट में 80% चार्ज हो सकती है इसमें 25 किलोवाट की डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी बेहतरीन स्पीड से चार्जिंग करती है और इसमें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है जो मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करती है और यह काफी शानदार रेंज वाली गाड़ी है जो 360 लीटर का बूस्ट स्पेस देखने को मिलती है इसमें आप अपने सामान को आसानी से कैरी कर सकते हैं।

सिर्फ 35800 की EMI पर घर ले जाए

Citroen eC3 Electric Car की कीमत की बात करो तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ही 11.6 लख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है अगर आपको इसे खरीदना है तो मात्र 3 लाख की डाउन पेमेंट जमा करने के बाद हर महीने₹35800 की आसान किस्त भर के इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी को खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

एकदम स्टाइलिश लुक में New Model TVS Sport Bike सिर्फ 1,516 रुपए कि कीमत में उपलब्ध, मिलेगी 70 Kmpl की माइलेज

Hero की बाहुबली बाइक अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में, बिना पेट्रोल के झंझट में,सस्ते EMI पर हुई उपलब्ध..!

Alto K10 अब भारतीय सड़कों पर AK-47 की रफ्तार चलने वाला है, नए टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड फीचर्स सस्ते कीमत की जानकारी देखें.!

KTM के पांव तले जमीन खिसकाने के लिएTVS Apache का New Model आ रहा है नया अवतार में,जाने इसके सस्ते EMI प्लान की पूरी जानकारी

Share This Article
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज