Citroen New 7 Seater
भारत में अभी हाल फिलहाल में लोग 7 सीटर गाड़ियों की तरफ भाग रहे हैं क्योंकि उसमें पूरी फैमिली एडजस्ट हो जाती है एक बड़ी स्पेस वाली गाड़ी होती है जिसमें आप अपने सामान को भी इकट्ठा कर सकते हैं चलिए हम आपको अपने साइकिल के माध्यम से बढ़ती हुई डिमांड को पूरा करने वाली गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो Citroen New 7 Seater होने वाली है । कंपनी में क्या-क्या बेहतरीन क्वालिटी की फीचर्स दे रही है और क्या है इसके कीमत का राज आज हम आपके साथ खोल ही देते हैं।
Citroen New 7 Seater के बेमिसाल फीचर्स की जानकारी
Citroen New 7 Seater के जबरदस्त फीचर्स के बारे में बात कर तो टेस्ट ड्राइव के दौरान इस गाड़ी में पता लगाया गया है कि इसमें बहुत आरामदायक फीचर्स लॉन्च किए गए हैं इसके पहिए 17 इंच के स्थान पर 16 इंच के हैं और इसमें केबिन स्पेस बाद मिल रहा है चारों तरफ प्लास्टिक बॉडी क्लैड्डिंग दिया जा रहा है सदा ही साथ क्लास एरिया लंबा रियल ओवर हैंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं।
Citroen New 7 Seater की पावरफुल इंजन की जानकारी के बारे में
Citroen New 7 Seater गाड़ी में पीछे की तरफ डंपर और फ्लैग लैंप असेंबली का इस्तेमाल किया गया है जो देखने में इस गाड़ी में एक अलग बदलाव होता है और इसे एक अलग डिजाइनिंग के साथ पेश करता है इस गाड़ी में 1.2 लीटर की 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो काफी स्पिरिटेड नेचरली इंजन माना गया है यह C3 हैचबैक में भी देखा गया था 10 इंच की टच स्क्रीन इन्फो स्टेटमेंट सिस्टम के साथ कई सारे एडवांस सिस्टम भी उपलब्ध कराए गए हैं।
Citroen New 7 Seater की कीमत
Citroen New 7 Seater की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती प्राइस 12 लाख 34000 एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च की गई है और इसकी ऑन रोड प्राइस का खुलासा अभी नहीं किया गया है अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी गाड़ी और एक बढ़िया विकल्प बन सकता है अपने नजदीकी शोरूम पर जाए और उसके बारे में पता लगाए..!
इसे भी पढ़े:-