Cyborg Bob-e Motorcycle
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब भारत के अंदर काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है क्योंकि लोग अब जागरुक हो गए हैं और पेट्रोल के पैसे को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक ही खरीद रहे हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल के मुकाबले काफी अच्छी हो रही है जो ज्यादा क्लीन ग्रीन और किफायती है। और यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर्यावरण को भी शुद्ध रखती है इसे चलाने में काफी कम मेंटेनेंस खर्च आता है।
अगर आप भी इस खूबियों वाले इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश में है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपने पैसे को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीद रहे हैं तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से एक बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बताई जा रहे हैं जो आपकी बजट में होगी।
जाने इस इलेक्ट्रिक बाइक की आकर्षक डिजाइनिंग और फीचर्स की सरकारी
Cyborg Bob-e Motorcycle काफी नए फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ देखने को मिलता है। इस बाइक को नॉर्मल बाइक की तुलना में काफी बढ़िया डिजाइन की गई है जो शार्प एज के साथ आती है इसमें एलईडी लाइटिंग की गजब सेटअप की गई है और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजाइनिंग एलिमेंट देखने को मिलता है।
ब्लैक और लाल कलर कांबिनेशन में यह गाड़ी काफी अट्रैक्टिव लिखती है,Cyborg Bob-e Motorcycle जिनमें दोनों पहिए ही डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं और यह पुश बटन स्टार और नए स्विच के साथ काफी माडर्न फील होता है जो आपको चलाने में काफी आरामदायक लगेगा।
पावरफुल बैटरी और दमदार मोटर की जानकारी
Cyborg Bob-e Motorcycle के पावरफुल बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 2.88 किलोवाट की लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जाता है। और इस इलेक्ट्रिक बाइक में बीएलडीसी हम मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो इस बाइक को काफी बेहतरीन स्पीड देने में मदद करता है इस बाइक की बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और इसको 5a सॉकेट से चार्ज किया जाता है।
सबसे खास बात यह है कि Cyborg Bob-e Motorcycle मे आपको 5 साल की वारंटी देखने को मिलती है और वहीं पर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर की बेहतरीन एनर्जी देती है इसको तीन राइडिंग मोड में चला सकते हैं।
Cyborg Bob-e Motorcycle की कीमत
Cyborg Bob-e Motorcycle के कीमत की बात करें तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में यह बाइक काफी किफायती कीमत में लांच हुई है जिसे आप 94,999 की ₹100 प्राइस पर खरीद सकते हैं इसका मुकाबला मार्केट में उपलब्ध कई सारे बाइक से किया जा रहा है जो लंबी रेंज हाई परफार्मेंस और स्मार्ट और फीचर से भरपूर है ।
इसे भी पढ़ें:-
Top 5 Affordable Electric Cars : यह है भारत की सबसे सस्ती कारें जो देती है, 465 km की धाकड़ रेंज..!
KTM 1390 SMT अपने नए पावरफुल इंजन के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जानिए इसके सभी फीचर्स..!
MG Moter लेकर आ गई है अपनी 5-डोर इलेक्ट्रिक एसयूवी , भारतीय ग्राहकों को मिलेगी सबसे सस्ती बजट में.!