Dao 703 Electric Scooter
जिस प्रकार मार्केट में नई-नई इलेक्ट्रिक वाहन की कंपनी आ रही है और पेट्रोल और डीजल से चलने वाले गाड़ियों की बैंड बजा रही है और अपने इलेक्ट्रिक वेरिएंट वाली गाड़ियों को मार्केट में लॉन्च करके ग्राहकों को काफी सस्ती बजट में एक अच्छी बाइक दे रही है उसी प्रकार मार्केट में एक और बाइक आ चुकी है जिसका नाम Dao 703 Electric Scooter है जो काफी बढ़िया है और हमारे भविष्य में यह इलेक्ट्रिक वाहन काफी कम बजट में अच्छी रेंज और अच्छी परफॉर्मेंस दे सकती है।
Dao 703 Electric Scooter के डिजाइनिंग की जानकारी के बारे में
Dao 703 Electric Scooter के डिजाइनिंग के बारे में बात करें तो यह काफी बढ़िया डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध होती है जो सिंगल पीस एक्सीटर से बनी है और पूरी बॉडी के एक भी टुकड़े से तैयार किया गया है इसके सामने वाले भाग में एलइडी हेडलैंप शामिल किए गए हैं जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं इस बाइक को चार्ज करने के लिए एक चार्जिंग पोर्ट प्रदान किया जाएगा और इस बाइक की चार्जिंग पॉइंट आप अपने मोबाइल चार्ज से भी चार्ज कर सकते हैं
Dao 703 Electric Scooter के पावरफुल इंजन की जानकारी के बारे में
Dao 703 Electric Scooter के पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बढ़िया क्वालिटी के लिए बैट्री पैक के साथ आती है और यह बैटरी 72 वोल्ट की होती है इसके साथ-साथ इसमें 3.5 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है जो काफी बेहतरीन शक्ति प्रदान करती है और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है जब एक बार यह इलेक्ट्रिक स्कूटी फुल चार्ज हो जाती है तो 100 किलोमीटर की तकरीबन दूरी तय कर सकती है।
Dao 703 Electric Scooter के फीचर्स
Dao 703 Electric Scooter के फीचर्स के बारे में बात करो तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध होती है इसमें 9 इंच की एक बड़ी सी एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है और इसके साथ-साथ इसमें सबसे बढ़िया सुविधा यह है कि यह रिवर्स गियर के साथ उपलब्ध होती है जो आप कहीं भी ट्रैफिक में फंसे हैं तो आराम से वहां से निकाल सकते हैं इसके साथ इसमें इंटेलिजेंट रियल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाता है।
Dao 703 Electric Scooter के लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी
Dao 703 Electric Scooter के लॉन्चिंग डेट के बारे में बारे में बात करो तो यह एंटी डेप्थ अलार्म सिस्टम के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल वाली सुविधा भी देती है और इसे मार्केट में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन 2024 के इस शुरुआती महीने में इस लांचिंग की डेट इंटरनेट पर बताई गई है इसे 2024 के दूसरे छमाही महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:-
OLA को कड़ी टक्कर देने के लिए Ather लॉन्च करेगी न्यू Electric Bike सस्ते किफायती कीमत पर
मिडिल क्लास वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सस्ते EMI प्लान में मिल रही है 160 km की रेंज वाली सस्ती CAR