Godawari EBLU Feo पड़ेगी OLA पर भारी, सस्ते कीमत में शानदार माइलेज और अट्रैक्टिव लुक, देखें कीमत

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Godawari EBLU Feo Electric Scooter

भारतीय बाजार में जिस प्रकार से पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में कमी देखने को मिल रही है इन्हीं कमी को देखते हुए ऑटोमोबाइल सेक्टर इलेक्ट्रिक वर्जन की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में पेश कर रही है। क्योंकि जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी में बदलाव देखने को मिल रही है इनका ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से नई स्कूटर में दमदार फीचर्स सिलेक्ट टॉप स्पेसिफिकेशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की जा रही है। जिनके बारे में इस आर्टिकल में सरल शब्दों में विवरण किया गया है…

EBLU Feo Electric Scooter 

Godawari EBLU Feo Electric Scooter की फीचर की बात करें तो इनमें कूट-कूट कर फीचर्स भरी गई है। जो इस स्कूटर को शानदार बनाने में काफी हद तक मदद करती है यदि स्मार्ट रूप से इसकी फीचर्स की बात करें तो इनमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, लेदर सीट, रिवर्स कैमरा, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, डिजिटल इंडिकेटर देखने को मिलती है।

यह पढ़ें:- विश्व की सबसे स्पीड इलेक्ट्रिक कार Skoda देती है 640 km की रेंज, जानिए इसकी कीमत की जानकारी

स्मार्ट फीचर के तौर पर बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इनमें फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, साइड स्टैंड, बैकलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, टाइमर घड़ी, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, साइड मिरर जैसे सेफ्टी का इस्तेमाल किया गया है।

Godawari बैटरी और मोटर

यदि इनकी रीडिंग एक्सपीरियंस की बात करें तो 3.4 Kwh लिथियम आयन बैट्री पैक का इनमें इस्तेमाल किया गया है जो बहुत ही पावरफुल बताई जाती है। जिनके कारण यह 3.6 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है साथ ही 110 न्यूटन मीटर की पिक पावर जेनरेट करने में सफल साबित होती है। यह पावरफुल बीएलडीसी मोटर का सपोर्ट की वजह से यह ऑन रोड पर काफी तेज रफ्तार के साथ भागती हुई नजर आती है।

यह पढ़ें:-Citroen C3 Aircross मार्केट में महारानी बनाकर उतर गई, कीमत फीचर्स और सस्ती EMI प्लान की पूरी जानकारी जाने.!

Feo Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड

यदि इसकी चार्जिंग और रेंज की बात करें तो या काफी कम समय में चार्ज हो जाती है। यदि आप इसे सिंगल चार्ज करते हैं तो 260 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। वही टॉप स्पीड की चर्चा की जाए तो 60 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

EBLU Feo Electric Scooter की कीमत

यदि भारतीय बाजार में इसकी कीमत की चर्चा करें तो 99 हजार रुपए इसकी शुरुआत की कीमत बताई जाती है यदि आप इसे खरीदने का चाह रहे हैं तो अपने आसपास के डीलरशिप से संपर्क करके उनके संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद इसे खरीदने का प्रयास करें।

यह पढ़ें:-Citroen C3 Aircross हुई एकदम आधी कीमत पर कंपनी दे रही है, बंपर डिस्काउंट मात्र 3 लाख रुपए में खरीदें

Bajaj Boxer 155 हुआ मार्केट में लॉन्च, होगा बिल्कुल गरीबों को बजट में यहां पर देखे कीमत..?

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज