Hyundai Creta EV
Indian Market में Electric वाहनों के आने की शुरुआत के बाद से कई कंपनियां अपने Electric वाहनों को Market में उतारने की होड़ में लगी हुई हैं। Customer भी Electric वाहनों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। इसी बीच अब Hyundai ने अपनी लोकप्रिय Car को Electric Variant में पेश करने का फैसला किया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hyundai Creta EV की, जो 2025 की शुरुआत में India में एंट्री कर सकती है।
इस Car की पहली झलक ही लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है। इसके अलावा इसमें आपको लंबी रेंज और काफी अच्छे Features भी मिलते हैं। तो आइये जानते हैं Hyundai Creta EV के Features और Price के बारे में –
Hyundai Creta EV Features
आपको बता दें कि Hyundai Creta EV में Company कई बेहतरीन और दमदार Features देने जा रही है। इस Car के फ्रंट में नए डिजाइन एलिमेंट्स पेश किए गए हैं। फॉक्स एग्जॉस्ट आउटलेट भी दिया गया है। आपको बता दें कि इस Electric SUV में बंद फ्रंट ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए हेडलैंप, खास नए अलॉय व्हील और Update रैपराउंड टेललैंप और रियर बंपर होने की भी उम्मीद है।
इसमें फ्रंट कैमरा, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट होगा। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑल एलईडी एक्सटीरियर लाइटिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे Features भी होने की संभावना है।
Hyundai Creta EV Battery
आपको बता दें कि Hyundai Creta EV में 45kWh Battery पैक और ग्लोबल-स्पेक Kona EV की नई पीढ़ी की Electric मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 138bhp और 255Nm का आउटपुट जेनरेट कर सकता है। वहीं कुछ Report में यह भी सामने आया है कि इस Car में दो Battery पैक Option दिए जा सकते हैं, जिसमें 48kWh और 60kWh की दमदार Battery शामिल होगी।
Hyundai Creta EV Speed
आपको बता दें कि Hyundai Creta EV की कन्फर्म रेंज के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन Report की मानें तो इस Car में आपको संभावित रूप से 400 km तक की रेंज मिल सकती है।
Read More>
71 kmpl के कंटाप माइलेज के साथ कड़क फीचर्स वाली, TVS Raider 125 देखे कीमत
770 किलोमीटर की कड़क रेंज के साथ, Kia EV6 पेश है दमदार फीचर्स देखे डिटेल्स
Maruti का अकड निकालने आई, Toyota Rumion कड़क फीचर्स के साथ गजब का पॉवर बस इतनी कीमत