Hyundai Creta N-Line
भारतीय ग्राहकों को एक अरसे के बाद इतनी बढ़िया मॉडल देखने को मिल रही है आखिर हुंडई ने अपनी नई Creta N-Line को रिवील कर दिया है। ये गाडी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV में से एक है जिसका अब स्पोर्टी वर्शन N-Line भारत में आ गया है। आप आज ही इस पावरफुल Creta N-Line को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की बुकिंग अमाउंट भर कर। कंपनी इस गाडी को आने वाली 11 मार्च 2024 को मार्किट में उतारने वाली है। Hyundai Creta N-Line की बुकिंग हुई शुरू, लांच 11 मार्च 2024 है जिसे आप लोग बुकिंग कर सकते हैं चलिए इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं!
Hyundai Creta N-Line
नई Hyundai Creta N-Line अब 160hp की पावर निकालने में सक्षम है अपने 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन।
इस हाई-परफॉरमेंस गाडी में अब आपको मिलता है एक बढ़िया सस्पेंशन, नया डायनामिक स्टीयरिंग, नए स्पोर्टी एग्जॉस्ट व और भी बोहोत से प्रीमियम व स्पोर्टी फीचर। नई Creta N-Line में अब आपको मिलते हैं नए रिडिजाइन बम्पर, नई लाइट व 18-इंच की LED लाइट। कंपनी इस गाडी में आपको और भी नई फीचर मिलते हैं।
Hyundai Creta N-Line नई आकर्षक फीचर के बारे में
Hyundai Creta N-Line में अब आपको मिलेगी कमाल की रोड प्रेजेंस व स्पोर्टी डिज़ाइन। कंपनी ने इस गाडी के एक्सटेरियर व इंटीरियर दोनों के डिज़ाइन को पूरी तरह से बड़ा कर एक स्पोर्ट्स SUV जैसा बना दिया है। इस Creta N-Line में आपको मिलता है एक बड़ा स्पोइलर जो इसके लुक को और भी खास बना देता है।
इसे भी पढ़ें:- TVS की सांसे थम गयी, Honda के इस Advance फीचर्स के साथ कन्टाप लुक वाली बाइक देखे डिटेल्स

हुंडई Creta N-Line, Venue और i20 N-Line के बाद कोरियाई ब्रांड की तीसरी हाई-परफॉरमेंस गाडी है। इस गाडी का मुकाबला होगा Kia Seltos X Line और Skoda Kushaq Monte Carlo के साथ। इस नई Hyundai Creta N-Line में कमाल की परफॉरमेंस के साथ रेसिंग DNA देखने को मिलेगा जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाएगा।
Hyundai Creta N-Line के कीमत के बारे में
Hyundai Creta N-Line कीमत के बारे में बात करो तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जब ही इसे लॉन्च किया जाएगा तभी उसके सभी ऑफिशियल कीमत के बारे में पता चल पाएगा तब तक आप हमारी वेबसाइट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर इसके कीमत फीचर्स और अनलिमिटेड सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी!
इसे भी पढ़ें:-
Honda Activa EV होली के 2 दिन पहले मार्केट में करेगी धाकड़ एंट्री,सस्ते EMI पर उपलब्ध फीचर्स जाने..?