Hyundai Creta N-Line भारत में अपने लग्जरियस फीचर के साथ बिकने के लिए तैयार, यहां पर जानिए बुकिंग की जानकारी..?

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Hyundai Creta N-Line

भारतीय ग्राहकों को एक अरसे के बाद इतनी बढ़िया मॉडल देखने को मिल रही है आखिर हुंडई ने अपनी नई Creta N-Line को रिवील कर दिया है। ये गाडी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV में से एक है जिसका अब स्पोर्टी वर्शन N-Line भारत में आ गया है। आप आज ही इस पावरफुल Creta N-Line को अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते हैं मात्र ₹25,000 रुपए की बुकिंग अमाउंट भर कर। कंपनी इस गाडी को आने वाली 11 मार्च 2024 को मार्किट में उतारने वाली है। Hyundai Creta N-Line की बुकिंग हुई शुरू, लांच 11 मार्च 2024 है जिसे आप लोग बुकिंग कर सकते हैं चलिए इसके सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं!

Hyundai Creta N-Line

नई Hyundai Creta N-Line अब 160hp की पावर निकालने में सक्षम है अपने 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो ट्रांसमिशन ऑप्शन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन।

इस हाई-परफॉरमेंस गाडी में अब आपको मिलता है एक बढ़िया सस्पेंशन, नया डायनामिक स्टीयरिंग, नए स्पोर्टी एग्जॉस्ट व और भी बोहोत से प्रीमियम व स्पोर्टी फीचर। नई Creta N-Line में अब आपको मिलते हैं नए रिडिजाइन बम्पर, नई लाइट व 18-इंच की LED लाइट। कंपनी इस गाडी में आपको और भी नई फीचर मिलते हैं।

Hyundai Creta N-Line नई आकर्षक फीचर के बारे में

Hyundai Creta N-Line में अब आपको मिलेगी कमाल की रोड प्रेजेंस व स्पोर्टी डिज़ाइन। कंपनी ने इस गाडी के एक्सटेरियर व इंटीरियर दोनों के डिज़ाइन को पूरी तरह से बड़ा कर एक स्पोर्ट्स SUV जैसा बना दिया है। इस Creta N-Line में आपको मिलता है एक बड़ा स्पोइलर जो इसके लुक को और भी खास बना देता है।

हुंडई Creta N-Line, Venue और i20 N-Line के बाद कोरियाई ब्रांड की तीसरी हाई-परफॉरमेंस गाडी है। इस गाडी का मुकाबला होगा Kia Seltos X Line और Skoda Kushaq Monte Carlo के साथ। इस नई Hyundai Creta N-Line में कमाल की परफॉरमेंस के साथ रेसिंग DNA देखने को मिलेगा जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाएगा।

Hyundai Creta N-Line के कीमत के बारे में

Hyundai Creta N-Line कीमत के बारे में बात करो तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में जब ही इसे लॉन्च किया जाएगा तभी उसके सभी ऑफिशियल कीमत के बारे में पता चल पाएगा तब तक आप हमारी वेबसाइट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर इसके कीमत फीचर्स और अनलिमिटेड सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी!

इसे भी पढ़ें:-

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज