Hyundai Exter
ऑटोमोबाइल की दुनिया में Hyundai कंपनी हमेशा से Customer की पसंद रही है। इस कंपनी की Cars Launch होते ही Customer के बीच लोकप्रिय हो जाती हैं। कंपनी अब तक अपनी कई दमदार और प्रीमियम फीचर वाली Cars Indian Market में Launch कर चुकी है और Customer ने इन्हें काफी पसंद भी किया है।
इन्हीं Cras में से एक है Hyundai Exter, जिसे लॉन्चिंग के बाद से ही Customer के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस car में आपको Features से लेकर Mileage और लुक तक में शानदार Features मिलने वाले हैं, जिसके चलते यह car Customer के लिए बेस्ट Option बनी हुई है। तो आइये जानते हैं Hyundai Exter के Features और Price के बारे में –
Hyundai Exter Features
आपको बता दें कि Hyundai Exter में Features के तौर पर कई आधुनिक, स्मार्ट और डिजिटल Features का इस्तेमाल किया गया है। इस car में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
इस car में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। वहीं इस SUV में 360-डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक जैसे दमदार Features देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai Exter Engine
Hyundai Exter के Engine की बात करें तो इस car में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल Engine है, जो 118 हॉर्सपावर की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस Engine को 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Hyundai Exter Mileage
आपको बता दें कि Exter में दमदार और बेजोड़ Engine के साथ-साथ बेहतरीन Mileage भी है। यह car पेट्रोल Variant में 19kmpl और CNG Variant में 27km/kg का Mileage देने में सक्षम है।
Hyundai Exter Price
आपको बता दें कि Hyundai Exter के स्टैंडर्ड Variant को Indian Market में 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की Price पर पेश किया गया है। इसके अलावा Indian Market में इसके टॉप Variant की Price करीब 10.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
इसे भी पढे :
Hyundai Creta की हो रही टाबर तोर Sales एडवांस फीचर्स के साथ कडक माइलेज मिलती है
Ertiga का कबाड़ा बनाने आ गयी, New Mahindra Bolero Advance फीचर्स के साथ मिलेगा 7 सीटर
मारुती लवर्स हुए उदाश, 2024 Brezza New Price List देखे, नये कीमत देख दंग रह जायंगे
कड़क बैटरी लाइफ के साथ लांच होगा Royal Enfield Himalayan Electric दमदार AI फीचर्स के साथ धासु एंट्री
TVS की सांसे थम गयी, Honda के इस Advance फीचर्स के साथ कन्टाप लुक वाली बाइक देखे डिटेल्स