iVOOMi Jeet Electric Scooter
जिस प्रकार भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की वृद्धि होती जा रही है और ग्राहकों की भर्ती डिमांड को पूरा करने के लिए नई-नई कंपनियां भारत में अपने शानदार इलेक्ट्रिक फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च कर रही है ठीक उसी प्रकार मार्केट में एक और कंपनी आ चुकी है जिसका नाम iVOOMi Jeet Electric Scooter जो आपने बेहतरीन क्वालिटी की फीचर्स और आकर्षित दम पर ग्राहकों को काफी खुश कर रही है और सबसे खास बात यह है कि यह 3 साल की वारंटी भी देगी चलिए हम इसके वारंटी और कीमत की जानकारी विस्तृत रूप से जानते हैं।
iVOOMi Jeet Electric Scooter देती है 3 साल की बेहतरीन वारंटी
iVOOMi Jeet Electric Scooter अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से पूरे भारतवर्ष में चर्चा का विषय बन चुकी है और भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा वारंटी देने वाली इलेक्ट्रिक बन चुकी है जो ग्राहकों को अपनी तरफ खींचती है इसमें कंपनी अपना भरोसा ग्राहकों के ऊपर जमाने के लिए 3 साल की वारंटी देती है जिसे अगर आपको किसी प्रकार की समस्या होती है तो आप बिना झिझक के कंपनी के पास जाकर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को बनवा सकते हैं।
iVOOMi Jeet Electric Scooter देती है 70km/Hr की धांसू स्पीड
iVOOMi Jeet Electric Scooter भारत के सबसे बेहतरीन स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी बन चुकी है जो कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदना है वह इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चला सकता है 3 किलो वाट की बैट्री कैपेसिटी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटी एक बार फुल चार्ज होने पर 132 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है इसमें बीएलडीसी तकनीक वाली मजबूत मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो एक अच्छी स्पीड देती है।
iVOOMi Jeet Electric Scooter की कीमत की जानकारी के बारे में
iVOOMi Jeet Electric Scooter मे काफी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक का कंबीनेशन देखने को मिलता है जो काम में ब्रेकिंग सिस्टम पर कार्य करती है या इलेक्ट्रिक स्कूटी आपको अच्छी सेफ्टी प्रदान करती है अगर उसकी कीमत ही बात करें तो 93780 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़े:-
- 2024 के नए साल में जल्द ही लॉन्च होंगे नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, Honda YAMAHA के साथ Suzuki भी होगी सामिल..!
- Ather 450 apex नए साल 2024 में नई तागड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर में दे रही है ढेरो फीचर्स, जानिए क्या हो सकती है इसकी कीमत..?
- VinFast इलेक्ट्रिक बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, भारतीय ग्राहकों को देगी, हजारों नौकरी जानिए पूरी जानकारी..!