Kawasaki W175 Street Bike
जापान एक नंबर वन टेक्नोलॉजी वाली देश है जापान ने कावासाकी बाइक को बहुत ही सस्ते रेट में लॉन्च कर दी है इसके नए मॉडल Kawasaki W175 Street Bike को काफी ज्यादा पसंद किया जाए भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया गया है इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से बताई गई है और कंपनी दावा करती है कि 50 से 60 किलोमीटर की माइलेज देगी इसकी यह बाइक।
इन सभी के अलावा कावासाकी के इस बेहतरीन क्वालिटी की बाइक में आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं और ज्यादातर इसमें अच्छी क्वालिटी की लाइटिंग और कई क्लर्क वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है चलिए हम आपको इसकी कीमत फीचर्स और माइलेज की जानकारी डिटेल में बताते हैं।
Kawasaki W175 Street Bike में मिलेगी काफी ताकतवर इंजन
Kawasaki W175 Street Bike की ताकत और इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 177 सीसी की सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करती है जो 12.8 bhp की पावर और 13.5 न्यूटन मीटर की टार्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। वहीं पर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करते हैं 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से यह बाइक चलती हैं कंपनी दावा करती है कि 1 लीटर पेट्रोल में यह 50 से लेकर 60 किलोमीटर तक की माइलेज देती है और इसे फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Kawasaki W175 Street Bike के फिचर्स
Kawasaki W175 Street Bike बेहतरीन क्वालिटी की फिजिक्स के बारे में बात करते इसमें आपको मोबाइल एप कनेक्टिविटी देखने को मिलती है जिससे आप इसके सभी परफॉर्मेंस को कंट्रोल कर सकते हैं इस बाइक में रिलेटेड इनफार्मेशन आप अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं और इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है और हैंडल के बगल में हैलोजन हेडलाइट के इस्तेमाल की गई यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंतिम टिप्स अलार्म का सिस्टम भी लगाया गया है इसके अलावा कई सारे यूनीक फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Kawasaki W175 Street Bike की कीमत
Kawasaki W175 Street Bike की कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय ऑटो बाजार मार्केट में चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है और उसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.35 लाख है जो काफी कम कीमत में लॉन्च हो गई है और इसमें कई सारे परफॉर्मेंस दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े :-
- Kawasaki अपने हाइड्रोजन इंजन मोटरसाइकिल के साथ 2024 में करेगी खतरनाक एंट्री, दमदार फिचर्स के साथ होंगे कीमत में भारी छूट..!
- Tork Kratos बाइक को खरीदना हुआ बिल्कुल आसान सस्ते हुए इसके EMI प्लान, लूना की भाव में आज ही खरीदे..!
- Jawa Perak दिखती है हुबहू Royal Enfield जैसी, लेकिन उसे सस्ते कीमत पर आज ही खरीद सकते हैं..!