मार्केट में आ गई है एक ऐसी बाइक जो कर देगी बुलेट की भी सिट्टी -पिट्टी गुम, बाइक में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं बाइक की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानिए!
Kawasaki W175
जैसा क्या सभी लोग जानते हैं देश में शान से लेकर घूमने वाली बाइक बुलेट कहलाती है जिसे हर कोई चलाना चाहता है जब कोई बुलेट पर बैठता है तो शान और अकड़ में चलता है लेकिन बुलेट के भी अकड़ को रौंद कर रख देगा !कावासाकी का यह नया मॉडल वाला बाइक ! इस नए वेरिएंट वाले बाइक का नाम Kawasaki W175 है चलिए हम आपको इस बाइक की पूरी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं !
Kawasaki W175 की डिजाइन
Kawasaki W175 की डिजाइन काफी बेहतरीन है इस गाड़ी में आपको हैलोजन लाइट्स मिलने वाले हैं ! जिसकी रोशनी में बुलेट जैसी गाड़ियां चौंधिया जाती हैं ! साथ में आपको सिंगल पीस बेंच स्टाइल शीट मिलने वाला है , बाइक में आपको टर्निंग के लिए इंडिकेटर भी दिए गए हैं !
Kawasaki W175 के फीचर्स के बारे में
Kawasaki W175 में आपको बेहतरीन फीचर से लेंस मिलेगी यह गाड़ी इस गाड़ी में आपको इंडिकेटर लैंप , त्रिपमीटर, न्यूटन मीटर, सिंगल पीस सेट ,ऑडोमीटर स्पीडोमटर, मिलने वाले हैं इस बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है ! इन सबके अलावा बाइक में आपको एब्स चैनल मिलता है और यह बाइक 177 सीसी की सिंगल सिलेंडर के साथ आता है !
Kawasaki W175 इंजन
बाइक इंजन की बात करें तो इसमें आपको 13ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने के लिए 13.3 nm का पिक टार्क उत्पन्न करती है ! इस बाइक में आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिलने वाला है! बाइक में आपको फ्रेंड सिंगल 270 मिनी पेट्रोल टाइप रोडर और पीछे 110 में ड्रम ब्रेक मिलता है !
Kawasaki W175 की कीमत
अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं और इसकी स्टैंडर्ड कीमत की जानकारी देना चाहते हैं तो हम आपकी बता दें यह बाइक स्टैंडर्ड वेरिएंट में शुरुआती कीमत पर 1.47 लाख रुपए की आती है ! स्पेशल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए बताई गई है !