Kia Carens
Kia Motors आज Indian Market में एक जाना-पहचाना नाम बन गया है। इस Company की Cars Customer को काफी पसंद भी आती हैं. Kia की ओर से अब तक Indian Market में कई 4-सीटर और 7-सीटर Cars पेश की जा चुकी हैं। ऐसे में आज हम आपको Kia की एक 7 सीटर एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लुक और Features के मामले में इनोवा और अर्टिगा से 2 लेवल ऊपर है।
इस Car का नाम है- Kia Carens, जो 7 सीटर है। इस Car में आपको शानदार डिजाइन के साथ शानदार इंटीरियर, दमदार Engine के साथ-साथ कई ऐसे Features मिलते हैं जिनकी दुनिया दीवानी है। तो आइए जानते हैं Kia Carens के कुछ खास Features के बारे में।
Kia Carens Features
Kia कैरेंस नए जमाने के युवाओं के लिए बनाई गई Car है, जिसमें कई खूबियां देखने को मिलती हैं। इस Car में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 0.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सिंगल-पेन सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और एयरबैग जैसे बेहतरीन Features मिलते हैं।
Kia Carens Engine
आपको बता दें कि Kia कैरेंस बेहतर परफॉर्मेंस वाले 2 Engine Option के साथ आती है। पहले Option में 1.5-लीटर पेट्रोल Engine मिलता है, जो 115PS और 144Nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

दूसरे Option के तौर पर इसे 5-लीटर टर्बो-पेट्रोल Engine के साथ पेश किया गया है, जो 160 पीएस और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें डीजल Engine का Option भी Available है। आपको बता दें कि इन दोनों Engine के साथ Company आपको 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का Option देती है।
Kia Carens Mileage
आपको बता दें कि Kia कैरेंस का Mileage पेट्रोल Engine के तहत 17.9 km प्रति लीटर है जबकि डीजल Engine के तहत 21 km प्रति लीटर का Mileage देखने को मिलता है।
Kia Carens Price
Kia कैरेंस की Price की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम Price 10.45 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की Price 19.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।
Read More>
- Scorpio को लगा झटका, Tata के इस एडवांस फीचर्स के साथ गजब का माइलेज देख
- Nissan का पिसान बनाने आया, Tata Altroz Facelift धासु फीचर्स के साथ कमाल का लुक
- Thar अपना दबदबा बनाने के लिए उतरा Electric फील्ड में, जल्दी ही लांच होगी Advance AI फीचर्स के साथ 400 KM की रेंज
- OMG! ना Down Payment ना EMI मात्र 2 लाख में दमदार फीचर्स वाली Tata Nexon Revotron जल्दी करे