Kinetic Green Zing
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। कंपनियों द्वारा हर दिन कोई न कोई कार, Scooter या बाइक लॉन्च की जा रही है। हाल ही में Kinetic Electric ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनी ने भी बाजार में अपना शानदार Scooter पेश किया है। Electric Scooter के मामले में यह कंपनी टॉप पर आती है। आपको बता दें कि यह कंपनी अब तक 8 से ज्यादा Electric Scooter बाजार में उतार चुकी है।
इस कंपनी ने बाजार में एक और नया Scooter पेश किया है। कंपनी ने अपने एक Electric Scooter का नाम Kinetic ग्रीन ज़िंग रखा है। आपको बता दें कि यह एक लो बजट Scooter होगा जिसमें शानदार लुक के साथ अच्छे Features भी होंगे।
Kinetic Green Zing Speed
ग्राहकों के लिए सबसे खास बात Electric Scooter की रेंज है। Kinetic कंपनी के इस Scooter में 3.1kwh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है, जिससे यह 110 Km से ज्यादा की रेंज आसानी से देने में सक्षम है।
इस Scooter में 250 वॉट की Electric मोटर लगाई गई है, जिससे यह अच्छी मात्रा में पावर पैदा करती है। जिससे यह 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह एक औसत स्पीड वाला Electric Scooter है। इसके अलावा Scooter में आपको फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जिससे यह Scooter 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Kinetic Green Zing Look
Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। जो कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर काम करता है। डिजाइनिंग और फोक के मामले में यह Scooter बाकी Electric Scooter से थोड़ा बेहतर होने वाला है।
Kinetic Green Zing Price
कंपनी ने इस Scooter की एक्स-शोरूम Price 71,520 रुपये रखी है। अगर आपको यह Scooter पसंद है और आप इसे लोन पर लेना चाहते हैं तो आप इसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 2173 रुपये की किस्त चुकानी होगी.
- Bajaj की हेकड़ी निकलने आ गयी, Suzuki की धासु बाइक अपने कंटाप Premium लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स
- Mahindra Thar Earth Edition हुई लांच, इसके धासु Advance फीचर्स से Jimny का बना किमनी देखे डिटेल्स
- OMG! बजाज ने कर दिखाया पुरे 303% का मुनाफा जनवरी में! देखे डिटेल्स
- मात्र 24,478 में आज ही लाये झाक्काश Mahindra Scorpio Classic अपने Advance फीचर्स से देता है सबको दमदार टक्कर