Maruti Suzuki Swift Sport
Indian Market में जब 4 पहिया वाहनों की बात आती है तो Customer को Maruti Company जरूर याद आती है। पिछले कई दशकों से Maruti Company ने Indian ऑटोमोबाइल Market में अपना दबदबा कायम रखा है। इसमें भी Maruti Company ने Maruti Swift के जरिए Indian Market में अधिक लोकप्रियता हासिल की है। अब इसके Sport एडिशन ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया है।
आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift Sport का लुक देखकर ही लोग इसे खरीदने पर मजबूर हो रहे हैं। इसके साथ ही इस Car में कई अन्य बेहतरीन Features और बेहतरीन Mileage भी मिलता है, जो इसे Market में मौजूद कई अन्य वाहनों की तुलना में काफी खास बनाता है। तो आइये जानते हैं Maruti Suzuki Swift Sport के बारे में –
Maruti Suzuki Swift Sport Price
Price की बात करें तो Maruti Suzuki Swift Sport की Price 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की Price 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है। हालांकि, जब यह ऑन रोड आती है तो इसके बेस वेरिएंट की Price भी 6.38 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाती है।
Maruti Suzuki Swift Sport Engine
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Maruti Suzuki Swift Sport में 1.2 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल Engine दिया गया है, जो 81bhp की मैक्सिमम पावर और 107Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं इस Car में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी मिलता है।
Maruti Suzuki Swift Sport Mileage
Mileage की बात करें तो Maruti Suzuki Swift Sport में आपको लगभग 22.38 किमी प्रति लीटर का शानदार Mileage मिलता है, जिसके कारण Customer इस Car को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
Maruti Suzuki Swift Sport Features
Suzuki Swift Sport में कई नए और आधुनिक Features दिए गए हैं। इस Car में आपको LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड Car टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री Camera मिलता है। Car में सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे Features मिलते हैं।
इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए Maruti Suzuki Swift Sport में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड Car टेक्नोलॉजी, वायरलेस एप्पल, कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट और कीलेस एंट्री जैसे नए Features हैं।
इसे भी पढे :
Hyundai Creta की हो रही टाबर तोर Sales एडवांस फीचर्स के साथ कडक माइलेज मिलती है
Ertiga का कबाड़ा बनाने आ गयी, New Mahindra Bolero Advance फीचर्स के साथ मिलेगा 7 सीटर
मारुती लवर्स हुए उदाश, 2024 Brezza New Price List देखे, नये कीमत देख दंग रह जायंगे
कड़क बैटरी लाइफ के साथ लांच होगा Royal Enfield Himalayan Electric दमदार AI फीचर्स के साथ धासु एंट्री
TVS की सांसे थम गयी, Honda के इस Advance फीचर्स के साथ कन्टाप लुक वाली बाइक देखे डिटेल्स