Ola S1 X Scooter
यह बात तो माननी पड़ेगी कि जब से Ola Company ने Electric Scooter सेगमेंट में कदम रखा है तब से Company को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है लेकिन अब यही Company Market पर राज भी करती है। इसी कड़ी में अगर आप भी नया Ola S1 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इस Scooter की सभी खूबियां और इसे खरीदने का पूरा तरीका।
Ola S1 X Scooter Features
Ola S1 के Features की बात करें तो इसे Charge होने में 7.4 घंटे का Time लगता है और एक बार फुल Charge होने पर यह आसानी से 190 KM की रेंज देता है। इसके साथ ही इस Scooter में आपको 6 किलोवाट की Motor Power मिलती है। इसमें हब Motor का प्रयोग किया गया है। यह Scooter ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, आप इसे पुश बटन के जरिए स्टार्ट कर सकते हैं।
अगर इसमें Features की बात करें तो इसमें आपको Digital इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलता है। इसके साथ ही bt और वाई-फाई कनेक्टिविटी, call और मैसेज अलर्ट, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और 3 रीडिंग मोड मिलते हैं जिनमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इसके साथ ही Scooter के हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप में भी एलईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। इस Scooter की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 90 km प्रति घंटा है। यह महज 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Ola S1 X Discount
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ola S1 Scooter की एक्स-शोरूम Price 69,9999 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप ईएमआई के जरिए भी Scooter खरीद सकते हैं। अगर आप इस Scooter को ईएमआई पर खरीदते हैं तो यह आपको 12,000 रुपये की Down Payment पर मिल जाएगा और बाकी रकम पर आपको 8% की बैंक दर पर 1,03,198 रुपये का लोन मिलेगा। इसके बाद 36 महीने तक 3234 रुपये मासिक ईएमआई के तौर पर चुकाना होगा।
इसे भी पढे :
Hyundai Creta की हो रही टाबर तोर Sales एडवांस फीचर्स के साथ कडक माइलेज मिलती है
Ertiga का कबाड़ा बनाने आ गयी, New Mahindra Bolero Advance फीचर्स के साथ मिलेगा 7 सीटर
मारुती लवर्स हुए उदाश, 2024 Brezza New Price List देखे, नये कीमत देख दंग रह जायंगे
कड़क बैटरी लाइफ के साथ लांच होगा Royal Enfield Himalayan Electric दमदार AI फीचर्स के साथ धासु एंट्री
TVS की सांसे थम गयी, Honda के इस Advance फीचर्स के साथ कन्टाप लुक वाली बाइक देखे डिटेल्स