Ola Scooters February Discount: जिस तरह से भारत में Electric scooter की मांग बढ़ी है, उसी तरह ओला कंपनी ने भी इस सेगमेंट में लोगों के बीच जबरदस्त भरोसा हासिल किया है और अब अच्छी स्थिति में पहुंच गई है। इस कंपनी के Electric scooter भारत में सबसे अच्छे माने जाते हैं। कंपनी अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखते हुए समय-समय पर Discount ऑफर भी देती रहती है, ऐसा ही एक ऑफर फरवरी में भी आया है, जिसमें आप scooter Purchase पर पूरे 25,000 रुपये की भारी बचत कर सकते हैं। आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पुरे 25 हजार का छुट Ola Scooters February Discount
16 फरवरी को ओला कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया कि उनके 3 Electric scooter पर 25,000 रुपये की छूट दी गई है. इन Scooter’s के नाम में S1 Pro, S1 Air हैं। भाविश ने अपने Tweet में आगे लिखा कि आपने मांगा और हमने दिया. उन्होंने यह भी बताया कि वैलेंटाइन डे गिफ्ट Discount 16 फरवरी से शुरू होगा और फरवरी के अंत तक उपलब्ध रहेगा. आइए अब जानते हैं कि Discount के बाद scooter की Price क्या होगी और कंपनी इसमें क्या फीचर्स देती है।
Ola S1 Pro Discount
अगर आप Ola S1 Pro Purchase का प्लान कर रहे हैं तो यह scooter आपको इस महीने Discount के बाद 1.30 लाख रुपये में मिल जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 4 kWh की बैटरी और 11 किलोवाट की मोटर पावर मिलती है, जिसकी टॉप स्पीड 120 किमी और प्रति चार्ज 195 किमी की रेंज है।
Ola S1 Air Discount
Ola S1 Air भी कंपनी का बेहद किफायती scooter है, जिसकी Price Discount के बाद आपको सिर्फ 1.05 लाख रुपये पड़ेगी। इस scooter में आपको 3 kWh की बैटरी क्षमता के साथ 90 KMPH की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा यह scooter हब मोटर के साथ आता है। scooter से मिलने वाली रेंज की बात करें तो यह 151 किलोमीटर है।
यह भी पढ़े>
- OMG! बजाज ने कर दिखाया पुरे 303% का मुनाफा जनवरी में! देखे डिटेल्स
- मात्र 24,478 में आज ही लाये झाक्काश Mahindra Scorpio Classic अपने Advance फीचर्स से देता है सबको दमदार टक्कर
- अब होगा आम आदमी का सपना पूरा, मात्र 1 लाख में ले जाये चमचमाती हुई Tata Indica Vista Terra बिना किसी लोन के
- भारतीय मार्केट में 4 नई SUV को प्रीमियम क्वालिटी में लॉन्च करेगी Tata कंपनी, देखिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!