Brisk EV ने लॉन्च किया नया मॉडल Origin Pro Electric Scooter जानिए इसके नए फीचर्स और सस्ते EMI प्लान की जानकारी

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Origin Pro Electric Scooter 

अब हर जगह ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों ने अपना कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग ज्यादा पसंद करने लगे हैं और भारतीय बाजार में भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाते हैं। इलेक्ट्रिक वाहन की मार्केटिंग अत्यधिक मात्रा में हमेशा देखने को मिलती है और आए दोनों बढ़ती ही चली जा रही है। भारतीय बाजार में टू व्हीकल फॉर व्हीकल और अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़नी टेक्नोलॉजी को देखते हुए चुनाव किया जा रहे हैं। इसी के साथ भारतीय बाजार में एक बार फिर से Origin Pro Electric स्कूटर को शामिल किया जा रहा है…

यह स्कूटर दमदार फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसका तगड़ा इंजन और इस स्कूटर का लुक और दमदार परफॉर्मेंस लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। चलिए हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं।

Origin Pro Electric Scooter के तगड़े फीचर 

इस स्कूटर में बेहतरीन से बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल किया गया है जैसे आपको डिजिटल स्पीडोमीटर ,ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट ,रिमोट स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,जीपीएस सिस्टम ,इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी ,ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर ,साइड मिरर ,साइड स्टैंड ,बैक लाइट के दमदार जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।

Ather 450 Electric Scooter - The Future Is Here | Faisal Khan - YouTube

इस पढ़ें:- पिद्दु सी दिखने वाली MG Comet EV देती है ढेरो लग्जरियस फीचर्स, भारत में अब मात्र 98 हजार में उपलब्ध, देखो बुकिंग की प्रोसेस

Origin Pro का झक्कास इंजन 

इस स्कूटर में जबरदस्त बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 4.8kWh+2.1kWh की दी गई है। इसकी खास बात है कि इसमें 4.8kWh की बैटरी फिक्सड होती है , वहीं दूसरी ओर 2.1kWh रिमूवेबल होती है।  इन बैटरी से 5.5kW (peak power) and 2.1kW (Nominal)  का इस्तेमाल किया गया है जो इस स्कूटर को जबरदस्त बनाने में सक्षम है।

रेंज और स्पीड

अगर इस स्कूटर की रेंज स्पीड की बात की जाए तो यह एक ही सिंगल चार्जिंग में लगभग 333 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।  इस स्कूटर में 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देखने को मिलती है।  इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  में  0-40 kmph की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 3.3 सेकंड का टाइम लगता है।

किफायती कीमत

जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी में हमेशा बदलाव देखने को मिलती है इन्हीं बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन्हें भारतीय बाजार में 120000 रुपए में उपलब्ध कराई गई है जो एक इंडियन मार्केट की प्राइस है यदि आप इसे खरीदने का मन बना रहे तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस पढ़ें:-

Citroen C3 Aircross हुई एकदम आधी कीमत पर कंपनी दे रही है, बंपर डिस्काउंट मात्र 3 लाख रुपए में खरीदें

Bajaj Boxer 155 हुआ मार्केट में लॉन्च, होगा बिल्कुल गरीबों को बजट में यहां पर देखे कीमत..?

Lectrix LXS 2.0 Electric Scooter विदेश के बाद अब इंडिया में मचाएगी तबाही, जाने कीमत।

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज