Pure EcoDryft Electric Bike
Pure EcoDryft एक देसी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है जो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक रापचिक मॉडल को लांच कर दी है, यह इलेक्ट्रिक बाइक देखने में थोड़ी पुरानी लुक वाली लगती है, लेकिन माइलेज का बाप कहलाता है इस इलेक्ट्रिक बाइक का पूरा नाम Pure EcoDryft 350 रखा गया है जिसे 1.30 लाख रुपए के अभी शोरुम प्राइस पर भारतीय बाजार में बेचा जा रहा है। चलिए हम आपको इसकी बुकिंग से लेकर के डीलरशिप तक की पूरी जानकारी डिटेल में बताते हैं।
Pure EcoDryft के जबरदस्त माइलेज की जानकारी

Pure EcoDryft एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक नया करिश्मा दिखा रही है यह देसी मॉडल के इलेक्ट्रिक बाइक 3.5 किलो वाट की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ जोड़ा गया है और उसको चलने के लिए एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो चार एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। इन दोनों के कॉन्बिनेशन से या इलेक्ट्रिक बाइक 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
Pure EcoDryft के फीचर्स की जानकारी के बारे में
Pure EcoDryft के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह बाइक अलग-अलग मोड में अलग-अलग तरीके की फीचर्स के साथ लांच हुई है इसमें तीन प्रकार के मोड उपलब्ध है इस इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसको रिवर्स मोड में भी चला सकते हैं इसमें पार्किंग एसिस्ट जैसी फीचर्स भी उपलब्ध होती है साथ ही साथ आपको एक कंफर्टेबल सीट मिल जाती है और अच्छी क्वालिटी की लाइटिंग का भी इस्तेमाल किया गया है।
Pure EcoDryft की कीमत की जानकारी के बारे में
Pure EcoDryft की कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन जैसी बाइक की तुलना कर रही है इसकी कीमत 1 लाख के रुपए के ऊपर है लेकिन अगर आप इसे फाइनेंस प्लान की सुविधा पर खरीदना चाहते हैं तो मात्र ₹4000 की मंथली किस्त पर आप इसे अपने घर ले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:-