Qargos F9 Electric Scooter
India में Electric Scooter की मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर लोगों की बात करें तो उन्हें भी यह साइलेंट Electric टू-व्हीलर Scooter काफी पसंद आ रहा है। पर्यावरण को शुद्ध रखने की इस होड़ में कई स्टार्टअप अपने Electric Scooter के नए कॉन्सेप्ट के साथ Market में उतर रहे हैं।
इसी शृंखला में आज की रिपोर्ट में हम बात करेंगे “पुणे आधारित स्टार्टअप- क़र्गोस” के बारे में. इस स्टार्टअप ने एक ऐसा Electric Scooter डिजाइन किया है जो काफी Wait उठाने में सक्षम है। साथ ही इसका Look भी काफी अच्छा है, आइए जानते हैं इसकी सभी खूबियां और कीमत।
Qargos F9 Electric Scooter Upcoming Features
अगर Qargos F9 Electric Scooter के Features की बात करें तो इसमें आपको 3.4 Kw की मोटर मिलती है जो 6.1 kWh के बड़े बैटरी पैक से जुड़ी होती है। यह Scooter 6 किलोवाट का पीक पावर आउटपुट देने में सक्षम है। साथ ही इस Scooter से मिलने वाली टॉप Speed की बात करें तो यह 80 KMPH है। एक बार चार्ज करने पर Scooter 150 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह Scooter Fast चार्जिंग सुविधा के साथ आएगा क्योंकि Scooter का मुख्य उद्देश्य डिलीवरी कंपनियों के साथ समझौता करना है। गौर करने वाली बात है कि इसमें आपको बैटरी स्वैपिंग का फीचर भी Offer किया जा सकता है।
इसके अनोखे डिजाइन का मुख्य उद्देश्य ज्यादा जगह उपलब्ध कराना है, इसीलिए इसमें आपको 225 लीटर का शानदार स्टोरेज भी मिलता है। इस Scooter में अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिलता है जहां सिर्फ राइडर के लिए सिंगल सीट का विकल्प दिया गया है। मुख्य रूप से यह Scooter केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भारतीय Market में लॉन्च किया जाएगा।
Qargos F9 Electric Scooter Price & Launch Date
आपकी Information के लिए बता दें कि Qargos कंपनी ने अभी तक अपने F9 Electric Scooter की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो इस Scooter को कंपनी 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में ही लॉन्च कर सकती है। इस Scooter को 2 लाख रुपये की एक्स-शोरूम Price पर लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़े>
- OMG! बजाज ने कर दिखाया पुरे 303% का मुनाफा जनवरी में! देखे डिटेल्स
- मात्र 24,478 में आज ही लाये झाक्काश Mahindra Scorpio Classic अपने Advance फीचर्स से देता है सबको दमदार टक्कर
- अब होगा आम आदमी का सपना पूरा, मात्र 1 लाख में ले जाये चमचमाती हुई Tata Indica Vista Terra बिना किसी लोन के
- भारतीय मार्केट में 4 नई SUV को प्रीमियम क्वालिटी में लॉन्च करेगी Tata कंपनी, देखिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!