Renault 5 E-Tech – रेनॉल्ट कम्पनी ने कुछ ही दिनों पहले अपनी लेटेस्ट Renault 5 E-Tech कार से पर्दा उठा दिया है कम्पनी ने कहा है कि यह काफी सारे धमाकेदार फिचर्स से लैस कि गयी है साथ ही इसकी रेंज भी काफी शानदार है। इसे हाल ही मे जेनेवा मे हुए show मे बताया गया है। मालूम हो कि यह Car Legend Reno 5 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
Renault 5 E-Tech Features
Battery – आपको जानकर खुशी होगी कि इस Car कि रेंज काफी शानदार होने वाली है खासकर उनके लिए जो अपने ऑफिस जाने के लिए ज्यादा दूरी का सफर करते है इस इलेक्ट्रिक कार कि रेंज 400km दी गयी है यानी कि इसे आप सिंगल चार्ज मे ही 400km तक चला सकते है।
Design – यह अपने पिछले Reno 5 कार से मिलती जुलती डिजाईन मे आने वाली है इसमे फ्रंट मे गोल Headlight, फ्लेट रूफ, चौकोर बॉडी शेप आदि शामिल है। इसमे इनके अलावा भी कई Advanced फिचर्स दिये गए है जिनमे स्लिक अलॉय व्हील्स, Led लाइट्स और स्लपिंग रियर एंड जैसे धांसू फिचर्स शामिल है।
Specifications – इसमे डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है साथ ही एक बड़ी Touchscreen Infotainment सिस्टम भी दिया गया है जो कि मनोरंजन के काम आता है Android Auto Play और apple Car Play जैसे फिचर्स भी दिये गए है।
Renault 5 E-Tech Price & Launch Date In India
फिल्हाल कम्पनी ने इसे एक Automobile Show मे ही पेश किया है और अभी तक किसी भी तरह की Launching के बारे मे बात नही की गयी है ऐसे मे उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत मे 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये के बीच Launch किया जा सकता है।
ALSO READ – स्कॉर्पियो की हेकड़ी निकालने आ रही Tata की यह SUV, फिचर्स देखकर दांतों तले अंगुली चबा लोगे!