मॉडिफाइड मॉडल में Royal Enfield Classic 350 लग रही है बिल्कुल बवाल, युवाओं की पहली क्रश बनी , देखें

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Royal Enfield Classic 350

मॉडिफाइड लुक वाले मॉडल में रॉयल एनफील्ड की यह गाड़ी युवा के पीढ़ी को काफी पसंद आ रही है वहीं पर Harley Davidson को लगेगा बड़ा झटका दुनिया भर में लोग क्रूजर बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और आज के युवा इसको चलाना काफी कूल मानते हैं। इस तरह की बाइक को चलाना उनका सिर्फ शौक नहीं है बल्कि ये उनकी पर्सनॉलिटी को शो करता है।

इसलिए USA में हार्डली डेविडसन और यूरोपियन बाजार में हार्ले डेविडसन और इंडियन की क्रूजर बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में इन कंपनियों की जगह रॉयल एनफील्ड ने ले रखी है।

रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक जैसे कि क्लासिक 350 और बुलेट दोनों को काफी पसंद किया जाता है और इसकी बिक्री भी काफी ज्यादा होती हैं। खासतौर पर युवा वर्ग इस बाइक को काफी ज्यादा खरीदता है। चलिए इस गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी के बारे में बताते हैं|

Royal Enfield Classic 350 मॉडिफाइड करने पर बन गया बवाल

यदि आपको रॉयल एनफील्ड का पुराना लुक नहीं पसंद आ रहा है और आप इससे ऊब चुके हैं तो आप इसमें कई तरह के संशोधन करवा कर एक नया लुक दे सकते हैं। ऐसे मोडिफिकेशन को भारत में तो गैर कानूनी माना जाता है, लेकिन फिर भी आप अपनी बाइक में कुछ बदलाव करके नया जैसा बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको आरटीओ से आज्ञा लेनी पड़ेगी।

Royal Enfield Classic 350 के इस बावलिया लुक पर होते हैं सब फिदा

यदि आपको मोडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक पसंद है तो नीव मोटरसाइकिल द्वारा क्लासिक 350 को बिल्कुल ही नया डिजाइन दिया गया है। बता दें कि कस्टम बिल्ड यह बाइक देखने में हार्ले डेविडसन को भी फेल कर सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीव मोटरसाइकिल द्वारा बनाई गई इस नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को ‘डिवाइन’ नाम दिया गया है। इस क्रूजर बाइक को बाबर स्टाइल में डिजाइन किया गया है जो कि इसको बहुत ही सुंदर और आकर्षक बनाती है।

इसे भी पढ़ें:- Ola की अकड़ निकलने आई Ather 450x नये अंदाज में, 111 किलो मीटर की रेंज के साथ फास्टेस्ट Advance फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बारे में

मॉडिफिकेशन के तौर पर इस बाइक में दिए गए कुछ पार्ट्स को हटाया गया है, जिसमें हेड लैंप, एग्जास्ट, सीट, आगे और पीछे के फेंडर्स, टर्न इंडिकेटर, अरे साइड पैनल्स शामिल हैं। यह देखने में बॉबर बाइक लगती है।इस मोटरसाइकिल का प्रोफाइल अलग लगता है। इस लुक को हासिल करने के लिए मोटरसाइकिल के व्हील बेस को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने स्टॉक स्विंग आर्म को काटकर उसे बढ़ा दिया है।

7 दिन के बाद रॉयल एनफील्ड का पूरा लुक चेंज हो गया

बता दें कि इस बाइक का पूरा आकर्षण इसका फ्यूल टैंक है। जिसको कस्टम मेड यूनिट के तौर पर तैयार किया गया है और नई टैंक को हटाकर इसे लगाने में 7 दिन का समय लगता है। अगर आपको भी इस तरह का मोडिफिकेशन करवाना है तो आप नीव मोटरसाइकिल से संपर्क कर सकते हैं जो आपकी पुरानी बाइक को नया लुक दे सकते हैं।Royal Enfield Classic 350 के पावरफुल मॉडल और नवीनतम गाड़ी की जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े|

इसे भी पढ़ें:-

Tata अपना जलवा दिखाने आ रहा है, नये कातिलाना लुक के साथ गजब के Advance फीचर्स लेके

कम बजट में ले बुलेट का मज़ा मात्र 35,000 में ख़रीदे ब्रांड न्यू Honda CB350 कमाल के फीचर्स के साथ कड़क लुक

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है@sharmapawanji111@gmail.com इनका जीमेल आईडी है!
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज