Suzuki GSX-8S
Indian Market में जब भी अच्छे Look और दमदार ताकत वाली Bikes की बात होती है तो लोगों को KTM का नाम जरूर याद आता है। यह Bike हर एंगल से Customer का दिल जीतने के लिए बनाई गई है।
हालांकि, अब KTM के Business पर ताला लगाने के लिए Suzuki बहुत जल्द अपनी दमदार Engine से लैस Killer Bike Market में पेश करने जा रही है, जिसका नाम है- Suzuki GSX-8S। तो आइये जानते हैं इस दमदार Bike के बारे में –
Suzuki GSX-8S Features
आपको बता दें कि Customer की पसंद के मुताबिक Suzuki GSX-8S कई दमदार और आधुनिक Features से लैस होकर Market में पेश होने वाली है। इस Bike में आपको शार्प Look वाली एंगुलर शेयरिंग LED हेडलाइट और टेल लाइट मिलने वाली है।
इसके अलावा इसमें रीडिंग मोड्स, फुल एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और Digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे दमदार Features भी दिए जाने वाले हैं, जो इस Bike को और भी अलग बनाते हैं।
Suzuki GSX-8S Engine
आपको बता दें कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Company ने Suzuki GSX 8S में 776cc का 2 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड Engine लगाया है, जो अधिकतम 83.01 bhp की पावर और 78 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। मौजूदा Information के मुताबिक यह Bike लगभग 25 km प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
Suzuki GSX-8S price
फिलहाल Company की ओर से इस Bike की Price को लेकर कोई Official Information साझा नहीं की गई है, लेकिन Report की मानें तो Suzuki GSX-8S को Indian Market में करीब 11 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम Price पर Launch किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:
Honda की Activa नये अवतार में दबदबा बना को तयार, देखे लांच डेट
पेश हुआ अपडेटेड Honda Shine नये Avatar में धासु फीचर्स के साथ Hero को देगा टकर