Renault Kwid
भारती ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे ज्यादा बाइक्रॉय होने वाली हैचबैक सेगमेंट कारों की होती है जहां पर आपको मात्र ₹400000 से लेकर के ₹800000 के बजट में एक से बढ़कर एक सुंदर सी बेहतरीन सी फोर व्हीलर गाड़ी मिल जाती है लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सबसे सस्ती फोर व्हीलर कार Renault Kwid के बारे में बताने जा रहे हैं|
इसका लोकप्रिय कॉन्पैक्ट हैचबैक मॉडल कई सारे आकर्षक लोग के साथ दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज भी देता है चलिए इसके सभी इंस्टॉलमेंट की जानकारी हम आपको विस्तृत रूप से बता देते हैं ताकि आपको खरीदने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम का सामान ना करना पड़े।
Renault Kwid की कीमत की जानकारी के बारे में

Renault Kwid की कीमत के बारे में बात करें तो RAIX वेरियंट वाले फोर व्हीलर गाड़ी की कीमत 469500 के शुरुआती एक शोरूम प्राइस पर पेश किया जाता है जिसे हर एक भारतीय मिडिल क्लास फैमिली खरीद सकते हैं और अपने सपनों की सरोजिनी को घर लेकर आ सकती है इसकी ऑन रोड कार की कीमत की बात करें तो मात्र 5 लाख 5,12,663 की कीमत पर इस बेहतरीन क्वालिटी की सेगमेंट वाली गाड़ी को आप अपने घर ले जा सकते हैं जहां पर आपको कई सारे विकल्प कंपनी देती है उसमें कई सजाकर्षक फाइनेंस प्लान भी शामिल करती है।
Renault Kwid के फाइनेंस प्लान की जानकारी
Renault Kwid के फाइनेंस प्लान के बारे में बात करें तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट, EMI कैलकुलेटर के हिसाब से सभी बैंक इस गाड़ी को खेलने के लिए 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज लेती है और आपको 461632 रुपए का लोन देती है उसके बाद आप मात्र 51000 के डाउन पेमेंट जमा करके इस गाड़ी को अपने घर ले जा सकते हैं कंपनी आपको 5 वर्ष के लिए लोन उपलब्ध कराती है जिसकी मंथली किस्त 9776 आती है।

Renault Kwid के दमदार इंजन और माइलेज की जानकारी
Renault Kwid इस कार के इंजन के बारे में बात करें तो यह हैचबैक सेगमेंट वाली फोर व्हीलर गाड़ी 999 सीसी की सिंगल सिलेंडर के साथ आती है जिसकी क्षमता 5600 आरपीएम पर 53.26 बीएचपी की अधिकतम ऊर्जा के साथ 4250 आरपीएम पर 72 न्यूटन मीटर की पिक प्रोडक्ट करने की क्षमता रखती है। वहीं पर इसके माइलेज की बात कर तो फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह गाड़ी 26 किलोमीटर की धाकड़ माइलेज देती है।
इसे भी पढ़े :-
- मारुति कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ गई है नए साल पर अपरंपार खुशियां जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जाइए , देती है 35 की धाकड़ माइलेज..!
- गरीबों के लिए नए साल पर खुशियों का पिटारा खुल गया, Zero डाउन पेमेंट पर जुगनू जैसी चमचमाती कार को घर ले जाए बस 8000 की मंथाली EMI पर..!
- Maruti अपने नए मॉडल को लॉन्च करके ग्राहकों को दे रही है सस्ती डील बस ₹1 लाख रुपए में ले जाए घर..!