Tata Altroz Facelift release date
भारतीय कार मेकर्स टाटा ने अपनी कीलर कार लॉन्च करने की लिए तैयारी कर की है। यह एक SUV सेगमेंट के लिए तहलका मचाने वाली है। Altroz Facelift एक दमदार लूक और फिचर्स के साथ दमदार एंट्री मार्केट में मारने वाली है। चलिए आगे हम इसके डिटेल जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी।
झक्कास डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो यह पहले से ज्यादा सुंदर और आकर्षक नजर आती है इसमें इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है। जिससे इसका लूक निखरकर बाहर आता है। इसमें LED headlights और नई फ्रंट ग्रिल एड किया गया है जिससे यह कमाल बन जाती हैं। अगर हम इंटरियर की बात करें तो यह स्पोर्टी लूक नजर आती है इनकी सीट भी प्रीमियम लूक में नजर आती है। इसमें आपको एनफोर्समेंट प्रीमियम बॉक्स और बहुत सारे सुविधाए आपको प्राप्त होने वाली है।
Tata Altroz Facelift: फीचर्स
Altroz Facelift में आपको बहुत सारे फिचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो को इस सेगमेंट में आपको यह बहुत कुछ दिला देता है। इसमें आपको बहुत सी चीजें जैसे – कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और एयरबैग्स मिलने वाला है।
- 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 360-डिग्री कैमरा
- वेंटिलेटेड सीट्स
- एयर प्योरिफायर
- 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉज
इसे भी पढ़ें:- Honda E-Activa Scooter सबसे सस्ते कीमत पर भारतीय मार्केट में होगी लॉन्च जानिए क्या होगी इसकी टॉप स्पीड.?
इंजन और प्रदर्शन
इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है। इन दोनों कि इंजन ही आपको बेहतरीन रेंज और परफॉर्मेंस देने वाली है। इस गाड़ी में आपको आटोमैटिक और मैनुअल दोनो का ही ऑप्शन मिलने वाला है।
बेहतर इंटीरियर और सुरक्षा फीचर्स
अगर हम इसके इंटरियर की बात करें तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ जैसे कमाल के फिचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर जैसे भी सुविधा मिलने वाला है।
Tata Altroz Facelift: कीमत
Altroz Facelift की कीमत की बात करें तो यह आपको अभी ऑफिशयल नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आपको 7 लाख से 12 लाख के अंदर इसकी कीमत होने वाली है। इसमें आपको 6 कलर देखने को मिलने वाला है जो कि निम्नलिखित है –
- मिडनाइट ब्लू
- गोल्डन स्काई
- हाईलैंड सिल्वर
- पेरिसियन ब्लू
- डार्क एडिशन
- ऑर्कस व्हाइट
Tata Altroz Facelift: की संभावित लॉन्च डेट
Tata Altroz Facelift आपको 2024 के अंत में देखने को मिल सकता है। यह टाटा कि स्पेशल ALFA platform से आधारित है। इस कार का बहुत से मार्केट में पड़ी हुई गाड़ियों से होने वाला है। अगर आपको यह कार पसंद आ रहा है तो आप इसके लॉन्च डेट का इंतेज़ार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
लांच होते ही सबका दिल जीत Royal Enfield Meteor 350 ने, अपने दमदार लुक और खतरनाक फीचर्स के साथ
KTM का अब होगा मोये ! मोये ! क्योंकि TVS ने मार्केट में लॉन्च किया धांसू रेंज वाली नई बाइक।