जल्द खरीदें अपने परिवार के लिए इस कलर कार को, शानदार लुक कमाल की फीचर के साथ ऑफर सीमित समय के लिए

4 Min Read
अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
ऑटोमोबाइल के लिए ग्रुप में जोड़ें Join Now
खबरें Telegram पर खबरे पाने के लिए जुड़े Join Now

Tata Altroz Facelift release date

भारतीय कार मेकर्स टाटा ने अपनी कीलर कार लॉन्च करने की लिए तैयारी कर की है। यह एक SUV सेगमेंट के लिए तहलका मचाने वाली है। Altroz Facelift एक दमदार लूक और फिचर्स के साथ दमदार एंट्री मार्केट में मारने वाली है। चलिए आगे हम इसके डिटेल जानकारी देने वाले हैं तो बने रहिए इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी।

झक्कास डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो यह पहले से ज्यादा सुंदर और आकर्षक नजर आती है इसमें इसके डिजाइन को अपडेट किया गया है। जिससे इसका लूक निखरकर बाहर आता है। इसमें LED headlights और नई फ्रंट ग्रिल एड किया गया है जिससे यह कमाल बन जाती हैं। अगर हम इंटरियर की बात करें तो यह स्पोर्टी लूक नजर आती है इनकी सीट भी प्रीमियम लूक में नजर आती है। इसमें आपको एनफोर्समेंट प्रीमियम बॉक्स और बहुत सारे सुविधाए आपको प्राप्त होने वाली है। 

Tata Altroz Facelift: फीचर्स

Altroz Facelift में आपको बहुत सारे फिचर्स देखने को मिलने वाले हैं जो को इस सेगमेंट में आपको यह बहुत कुछ दिला देता है। इसमें आपको बहुत सी चीजें जैसे – कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और एयरबैग्स मिलने वाला है।

  • 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 360-डिग्री कैमरा
  • वेंटिलेटेड सीट्स
  • एयर प्योरिफायर
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉज

इसे भी पढ़ें:- Honda E-Activa Scooter सबसे सस्ते कीमत पर भारतीय मार्केट में होगी लॉन्च जानिए क्या होगी इसकी टॉप स्पीड.?

Tata Altroz XZ+ i-Turbo 2021- ₹9.5 lakh | Real-life review - YouTube

इंजन और प्रदर्शन

इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलने वाला है। इन दोनों कि इंजन ही आपको बेहतरीन रेंज और परफॉर्मेंस देने वाली है। इस गाड़ी में आपको आटोमैटिक और मैनुअल दोनो का ही ऑप्शन मिलने वाला है।

बेहतर इंटीरियर और सुरक्षा फीचर्स

अगर हम इसके इंटरियर की बात करें तो आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया डैशबोर्ड, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ जैसे कमाल के फिचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको रियर पार्किंग सेंसर जैसे भी सुविधा मिलने वाला है।

Tata Altroz Facelift: कीमत

Altroz Facelift की कीमत की बात करें तो यह आपको अभी ऑफिशयल नहीं बताया गया है लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आपको 7 लाख से 12 लाख के अंदर इसकी कीमत होने वाली है। इसमें आपको 6 कलर देखने को मिलने वाला है जो कि निम्नलिखित है –

  • मिडनाइट ब्लू
  • गोल्डन स्काई
  • हाईलैंड सिल्वर
  • पेरिसियन ब्लू
  • डार्क एडिशन
  • ऑर्कस व्हाइट

Tata Altroz Facelift: की संभावित लॉन्च डेट

Tata Altroz Facelift आपको 2024 के अंत में देखने को मिल सकता है। यह टाटा कि स्पेशल ALFA platform से आधारित है। इस कार का बहुत से मार्केट में पड़ी हुई गाड़ियों से होने वाला है। अगर आपको यह कार पसंद आ रहा है तो आप इसके लॉन्च डेट का इंतेज़ार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

लांच होते ही सबका दिल जीत Royal Enfield Meteor 350 ने, अपने दमदार लुक और खतरनाक फीचर्स के साथ

KTM का अब होगा मोये ! मोये ! क्योंकि TVS ने मार्केट में लॉन्च किया धांसू रेंज वाली नई बाइक।

Honda E-Activa Scooter सबसे सस्ते कीमत पर भारतीय मार्केट में होगी लॉन्च जानिए क्या होगी इसकी टॉप स्पीड.?

Share This Article
Vivek Sharma B.sc मे ग्रेजुएशन करने के बाद, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में कदम रखें हैं! जो ऑटोमोबाइल बिजनेस योजना और एजुकेशन कैटिगरी पर पोस्ट लिखने के लिए उत्सुक रहते हैं, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं, इन्होंने ब्लॉगिंग के क्षेत्र में तकरीबन 2022 में कदम रखा था! अब यह 2 साल एक्सपीरियंस वाले कंटेंट राइटर है
Leave a comment
1 लाख में Ola लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक Scooter 1 लाख से कम कीमत में भारत में सर्वश्रेष्ठ स्कूटर 100 Km तक चलेगी एक चार्ज में Vespa का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च 127km की रेंज और 110की टॉप स्पीड देगी Lambretta Electtra-e स्कूटर 170km की बेहतरीन रेंज के साथ Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक , सबसे तेज