Maruti Suzuki Hustler SUV Launch – भारत मे बहुत सारी कम्पनिया है जो आये दिन अपनी लेटेस्ट SUV Launch करती रहती है ऐसे मे Maruti ने भी हाल ही मे अपनी एक दमदार SUV को मार्केट मे उतारा है जो काफी शानदार फिचर्स और दमदार इंजन के साथ लौंच की गयी है
यह Car का नाम Maruti Suzuki Hustler है जो काफी अच्छे Milage के साथ पेश की गयी है साथ ही यह दूसरी SUV के मुकाबले कम मैंटेनंस के साथ आती है।
Maruti Suzuki Hustler SUV Features
Engine & Performance – आपको जानकारी हो कि इस Car मे कम्पनी ने काफी शानदार इंजन का इस्तेमाल किया है जो दमदार Performance के साथ आता है यह काफी शानदार इंजन है जो 685cc का इंजन है
इस इंजन की मदद से 52PS की मेक्सिमम् पावर और 52NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है जो इसको तगड़ा इंजन बनाने के लिए काफी है। इस इंजन का Milage भी काफी शानदार है जो कि 29kmpl तक का माईलेज आपको इस Car से मिलता है।
Specifications – कम्पनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ फिचर्स इसके सामने आये है जो काफी दमदार फिचर्स है इस Car मे आपको सनरूफ मिल जाती है तो वहीं 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल डिस्प्ले, पावर विंडो, रियर सेंसर, पावर Side मिरर जैसे तगड़े फिचर्स आपको इसमे देखने को मिल जाते है।
साथ ही इनके अलावा इसमे ABS, AC, Bluetooth और Mobile Connectivity, एयरबेग्स और डिजिटल कंसोल जैसी सुविधा भी इसमे देखने को मिल जायेगी।
Maruti Suzuki Hustler SUV Price In India
फिल्हाल कम्पनी की तरफ से Maruti Suzuki Hustler SUV की क़ीमत के बारे मे कोई जानकारी सामने नही आई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत मे 6 से 10 लाख रुपये के आस पास launch किया जा सकता है।
ALSO READ – 40km Milage वाली ये Car Punch की बोलती बंद कर देगी, फिचर्स के दम पर है जलवा बरक़रार!