Tata Nano SUV – भारत मे Car का मार्केट मे दिन ब दिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसे मे कार कंपनिया आये दिन अपने लेटेस्ट Modal Launch कर रही है जो लोगो को खूब पसंद आ रहे है ऐसे मे Tata भी इस रेस मे पीछे नही है।
Tata ने हाल ही मे Tata Nano SUV को लौंच करने का ऐलान किया है जो काफी सारे बाहुबली फिचर्स से लैस होने वाली है। दोस्तो यह एक बजट सेगमेंट कार है जो छोटी फैमिली वालो के लिए काफी ठीक है और आराम दायक भी है।
Tata Nano SUV Features
Engine & Performance – आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने इसमे 624cc का काफी दमदार ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो कि 38bhp की पावर और 51NM का टोर्क जनरेट करता है ऐसे मे यह Car काफी पावरफुल है। Tata Nano SUV को भारत मे मेनुअल् और ऑटोमेटिक दोनों ही वेरीयंट मे लौंच किया गया है।
Specifications – जानकारी के लिए आपको हम बता दें कि कम्पनी ने अपनी इस Tata Nano SUV को कई सारे धमाकेदार फिचर्स के साथ मैदान मे उतारने का फैसला कर लिया है जिसमे कई टेक्नोलॉजी वाले फिचर्स मिलेंगे।
कम्पनी के मुताबिक इसमे 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंटरनेट और ब्लूटूथ Connectivity, एयरबेग्स, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, EBD के साथ Anti लॉकिंग ब्रेक सिस्टम, पावर विंडो और भी बहुत सारे बेहतरीन फिचर्स इसमे दिये जाने वाले है।
Tata Nano SUV Price In India
अगर हम बात करे Tata Nano SUV की भारत मे क़ीमत के बारे मे तो कम्पनी ने हाल फिल्हाल इसके बारे मे किसी भी प्रकार से अधिकारीक घोषणा नही जारी की है ऐसे मे सुनने मे आ रहा है कि यह गाड़ी काफी Affordable क़ीमत मे मिलने वाली है जानकारों की माने तो भारत मे इसको 3 लाख रुपये की क़ीमत मे लाया जाने वाला है जो कि एक बजट सेगमेंट मे आने वाली बेहतरीन SUV होगी जिसको छोटी फेमिली वालो के लिए स्पेशील लाया गया है।