Ultraviolette F77 Electric Bike
Indian Market में Electric वाहनों की बढ़ती मांग ने कई नई और शक्तिशाली Electric वाहन कंपनियों को हमारे देश की ओर आकर्षित किया है।
सभी कंपनियां अपने बेहतरीन और दमदार Electric वाहनों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में Market में पेश करने में लगी हुई हैं। गाड़ियों के साथ-साथ Electric स्कूटर और Bike भी ज्यादा हैं। ऐसे में आज हम एक ऐसी Electric Bike के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Market में तहलका मचाने के लिए आ चुकी है।
Ultraviolette F77 Electric Bike
आपको बता दें कि इस Electric Bike का नाम है- Ultraviolette F77, जिसमें बेहतरीन Features और शानदार लुक के साथ-साथ लंबी रेंज भी है। ऐसे में ग्राहकों को ये Electric Bike काफी पसंद आ रही है. तो आइये जानते हैं Ultraviolette F77 Electric Bike के Features और कीमत के बारे में –
Ultraviolette F77 Electric Bike Advance Features
आपको बता दें कि Ultraviolette F77 Electric Bike में ग्राहकों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन Features दिए गए हैं। इस Bike में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, वन टच Self स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, वन टच Self स्टार्ट, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे Features देखने को मिलते हैं।

Ultraviolette F77 Electric Bike Battery
आपको बता दें कि Ultraviolette F77 Electric Bike में 30 Kwh लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस Bike को सिंगल चार्ज में लगभग 304 km की रेंज आसानी से तय करने में मदद करती है। इसके अलावा इस Bike में 4 Kw BLDC मोटर भी है, जो इसे 152 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम बनाती है।
Ultraviolette F77 Electric Bike Price
आपको बता दें कि Ultraviolette F77 Electric Bike को कंपनी ने 3.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Market में पेश किया है।
यह भी पढ़े>
- OMG! बजाज ने कर दिखाया पुरे 303% का मुनाफा जनवरी में! देखे डिटेल्स
- मात्र 24,478 में आज ही लाये झाक्काश Mahindra Scorpio Classic अपने Advance फीचर्स से देता है सबको दमदार टक्कर
- अब होगा आम आदमी का सपना पूरा, मात्र 1 लाख में ले जाये चमचमाती हुई Tata Indica Vista Terra बिना किसी लोन के
- भारतीय मार्केट में 4 नई SUV को प्रीमियम क्वालिटी में लॉन्च करेगी Tata कंपनी, देखिए इसके सभी फीचर्स और कीमत!