Upcoming Maruti Dzire
भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडन maruti dzire एक बार फिर नए साल पर कई सारे आकर्षित फीचर के साथ मार्केट में लांच होगी और अपने ग्राहकों को नए लुक तथा सस्ते कीमत के साथ करेगी आकर्षित चलिए हम आपको इसके सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी बताएं ताकि आप इसके कीमत से भी रूबरू हो सके की कितनी की हो सकती है यह नई गाड़ी।
Upcoming Maruti Dzire के फिचर्स
Upcoming Maruti Dzire की फीचर्स की बात करें तो 2023 में लांच हुई यह गाड़ी मार्केट में अपना डबडबाई 11 महीने से लोन बन चुकी है दिसंबर खत्म हुआ साल खत्म हुआ और इसकी आंकड़ों की गिनती आए तो 17 लाख से अधिक की बिक्री कर चुकी है 2024 में पॉपुलर गाड़ियों में से एक होगी और नंबर वन मॉडल बनने की कोशिश में लगी हुई है।
वहीं पर इसके नए-नए फीचर्स के बारे में बात करें तो अपने अपकमिंग मॉडल अपने नई वैरायटी डिजाइनिंग के साथ लांच होगी इसमें फ्रंट में फेशियल में एक रिवाइज्ड ग्रिल देखने को मिलेगा और इसमें एलईडी लाइटिंग देखने को मिलेगी तथा डेट टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलेंगे कई सारे इंटीरियर फीचर्स के साथ 17 इंच की अलयल व्हील भी देखने को मिलेगी।
Upcoming Maruti Dzire के पावरफुल इंजन की जानकारी के बारे में
Upcoming Maruti Dzire के पावरफुल इंजन के बारे में बात करें तो 1.2 लीटर की तीन सिंगल सिलेंडर वाली यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध हो सकती है और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी में से एक हो सकती है।
Upcoming Maruti Dzire की कीमत
upcoming maruti dzire के कीमत की बात कर तो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.70 लख रुपए बताई जा रही है यह प्राइस अधिक भी हो सकती है तथा अगर आपको इस प्राइस में गाड़ी महंगी लग रही है तो आप इसके फाइनेंस प्लान की तरफ भी जा सकते हैं जहां पर आप इस गाड़ी को काफी सस्ते बजट पर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-